प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य दो दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि AIMIM नेता वारिस पठान जैसे लोग सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए और मीडिया में बने रहने के लिए इस तरह का बयान देते हैं. उन्होंने कहा कि पठान अपनी दुकान चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी दुकान बंद होने के कगार पर है. पठान की इस भाषा को यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वारिस पठान ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया यह भाषा देश विरोधी भाषा है और ऐसे देश विरोधियों को देश बर्दाश्त भी नहीं करेगा. देश के कानून के हिसाब से जितनी कठोर कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ की जा सकती है, वह कार्रवाई भी होगी. देश के अंदर किसी भी सभा में कोई पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए, यह स्वीकार नहीं है.