उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केसरी देवी पटेल ने कहा 'सुख शांति और समृद्धि के लिए करें बटुक भैरव की पूजा' - prayagraj samachar

मार्गशीर्ष के कालाष्टमी पर पूरे धूमधाम से बटुक भैरव भगवान की पूजा अर्चना की गयी. प्रयागराज के कटघर में समया माई के मंदिर में पूजा की गयी.

'सुख शांति और समृद्धि के लिए करें बटुक भैरव की पूजा'
'सुख शांति और समृद्धि के लिए करें बटुक भैरव की पूजा'

By

Published : Dec 8, 2020, 7:53 AM IST

प्रयागराजःप्रयागराज के समया माई मंदिर मे हर साल की तरह मार्गशीर्ष के कालाष्टमी पर पूरे धूमधाम से बटुक भैरव भगवान की पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर बीजेपी सांसद केसरी देवी पटेल ने योगी सत्यम जी महाराज और पवन देवगिरी के आचार्यत्व में भगवान शंकर जी के रौद्र रूप बटुक भैरव की पूजा-अर्चना और आरती की. उन्होंने कहा कि सुख समृद्धि और शांति के लिए बटुक भैरव जी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.

बटुक भैरव भगवान की पूजा-अर्चना
किन्नर महामंडलेश्वर टीना मां ने भी की पूजा-अर्चनाबीजेपी पार्षद पवन श्रीवास्तव और पूर्व पार्षद नीरज गुप्ता ने कहा कि प्रसाद के रूप में दूध से बनी वस्तु और काल भैरव को प्रिय मदिरा एवं नमकीन अर्पित किया गया. इसके बाद भंडारे का आयोजन हुआ. जिसमें भक्तों को पूड़ी सब्जी और खीर प्रसाद के रूप में बांटे गये. मंदिर की भव्य सजावट गुब्बारे एवं फूलों से की गयी थी. इसी दौरान मंदिर में पूजा अर्चना करने आए विहिप नेता विनोद सोनकर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष किशोरी लाल, राजेश केसरवानी, अंकित सोनकर, शैलेश सोनकर, विष्णु पंडित, किशन केसरवानी, सतीश केसरवानी, राजू माली, सत्या जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मोजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details