प्रयागराज: मध्य प्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायधीश नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह नियुक्ति की है. न्याय विभाग के संयुक्त सचिव ने इस आशय का आदेश जारी किया है.
जस्टिस संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नियुक्त - इलाहाबाद हाईकोर्ट
जबलपुर हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट का न्यायमूर्ति नियुक्त किया गया है. इसके अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है.
न्यायमूर्ति पंकज मित्तल बने जम्मू-कश्मीर के मुख्य न्यायाधीश
वहीं, इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायमूर्ति पंकज मित्तल को जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. जस्टिस पंकज मित्तल इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में वरिष्ठ न्यायमूर्ति के रूप मे कार्यरत थे.
पी के श्रीवास्तव प्रमुख सचिव विधि एवं न्याय नियुक्त
गोरखपुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश के विधि एवं न्याय विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2021 से शुरू होगा. इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने जारी की.