उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच करने में जुटी न्यायिक जांच आयोग - अतीक अहमद की ताजी न्यूज

अतीक व अशरफ हत्याकांड की जांच करने में न्यायिक जांच आयोग जुट गया है. अब तक न्यायिक आयोग की जांच कहां तक पहुंची चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jul 24, 2023, 7:17 PM IST

प्रयागराजः बाहुबली माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच के लिए गठित पांच सदस्यों वाली न्यायिक जांच आयोग की टीम रविवार को प्रयागराज के सर्किट हाउस पहुंच गई है. न्यायिक जांच आयोग की टीम इस बार उन पुलिस वालों से भी विस्तार से जानकारी हासिल करेगी जो टीम अतीक अहमद और अशरफ को जेल से प्रयागराज लाने गयी थी.इन पुलिस वालों से टीम विस्तार से जानकारी हासिल करेगी. रविवार को प्रयागराज में जांच करने पहुंची टीम मंगलवार तक शहर में रहेगी और जांच को आगे बढ़ाएगी.

प्रयागराज में 15 अप्रैल को शाहगंज थाना क्षेत्र के मोती लाल नेहरू मंडलीय हॉस्पिटल में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की हत्या कर दी गयी थी. इसके बाद उस घटना की जांच सरकार ने न्यायिक जांच आयोग को सौंप दी है जबकि पुलिस कमिश्नर की तरफ से पूरे घटना की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया था जबकि एसआईटी की निगरानी के लिए डीजीपी स्तर से एक जांच कमेटी गठित की गयी थी जो एसआईटी की जांच की निगरानी करने के लिए गठित की गई है.


23 जुलाई रविवार को न्यायिक जांच आयोग प्रयागराज पहुंच गयी और ये टीम 25 जुलाई तक जांच करने के लिए प्रयागराज में रहेगी. न्यायिक जांच आयोग की टीम अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट जून महीने में देने वाली थी लेकिन जांच आयोग के अनुरोध पर उन्हें तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया गया है जिसके बाद अब न्यायिक जांच आयोग 24 सितम्बर तक इस दोहरे हत्याकांड की जांच पूरी करके रिपोर्ट देनी है लेकिन जांच को पूरा करने से पहले टीम माफिया बंधुओं की हत्याकांड से जुड़े जांच में कोई भी बिंदु नहीं छोड़ना चाहती है.

इस कारण टीम एक बार फिर से प्रयागराज पहुंची है जहां पर सर्किट हाउस में न्यायिक जांच आयोग पूरे घटनाक्रम की हर पहलू से जांच करना चाहती है जिससे कि पूरे घटनाक्रम की जांच में कोई भी बिंदु न छूटे और मामले की निष्पक्ष जांच पूरी हो. हालांकि आयोग के सदस्यों के प्रयागराज आने व जांच करने को लेकर किसी तरह की औपचारिक जानकारी नहीं दी जा रही है.


ये भी पढ़ेंः यूपी एटीएस की छह जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई, अवैध रूप से रह रहे 83 रोहिंग्या मुसलमान गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः सीमा हैदर का बुलंदशहर से निकला कनेक्शन, दो भाइयों को उठा ले गई ATS

ABOUT THE AUTHOR

...view details