उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में 19 नवम्बर को इंदिरा मैराथन का होगा आयोजन - अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन

प्रयागराज में 19 नवम्बर को 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने इसकी जानकारी दी.

इंदिरा मैराथन.

By

Published : Nov 15, 2019, 9:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 9:22 PM IST

प्रयागराज: 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन 19 नवंबर को आयोजित होगी. आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मैराथन दौड़ की शुरुआत आनंद भवन से सुबह 6 बजकर 30 मिनट पर होगी और मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पर जाकर समाप्त होगी.

इंदिरा मैराथन को लेकर धावकों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. शनिवार तक उन्हें चेस्ट नंबर दे दिए जाएंगे. समापन अवसर पर दोपहर दो बजे विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.

मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी.

मुख्य विकास अधिकारी ने दी जानकारी

प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि 35वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के लिए कोई मार्ग परिवर्तन नहीं किया गया है. यह मैराथन अपने पूर्व के मार्ग पर ही होगी. 42 किलोमीटर की होने वाली इस दौड़ में रास्ते भर में 15 बूथ बनाए गए हैं, जहां पर जलपान और मेडिकल की सुविधाएं मौजूद रहेगी.

मैराथन दौड़ के दौरान यदि किसी प्रतिभागी को चोटें या स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आती है तो उन्हें तत्काल उपचार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा जगह-जगह पर मैराथन मार्ग में धावक-धाविकाओं की सुविधा हेतु शेष दूरी की जानकारी के लिए इंडिकेटर्स बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके अलावा एनसीसी के कैडेट्स भी हर एक किलोमीटर पर मौजूद होंगे. इसके अलावा खेल प्रेमियों की सुविधा के लिए वायरलेस सेट से प्राप्त सूचना के आधार पर इसका सीधा प्रसारण भी किया जाता रहेगा. साथ ही साथ यह भी जानकारी दी जाएगी कि कौन सा धावक किस नंबर पर दौड़ रहा है.

विजेता को मिलेंगे दो लाख रुपये

मैराथन में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाड़ी को दो लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार पाने वाले को एक लाख रुपये और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को कुल 75 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. इसके अलावा चार से 14वें स्थान तक आने वाले खिलाड़ियों को 10 हजार के सांत्वना पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज: पंडित जवाहरलाल नेहरू की याद में बना है बाल भवन, बच्चों को दी जाती है ट्रेनिंग

इसके अलावा इस अवसर पर मैराथन दौड़ के साथ-साथ 15 से 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने व मैराथन में सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से क्रश क्रांति दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा. धावक-धविकाओं को दौड़ के समय किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए निर्धारित मार्गों पर वाहन चलाने पर प्रतिबंध कर दिया जाएगा और जगह-जगह पर पुलिस और पीएसी के भी जवानों को तैनात किया जाएगा.

Last Updated : Nov 15, 2019, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details