उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्वकप फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए हवन-पूजन और नमाज, मो. शमी की मां ने भी की दुआ - मोहम्मद शमी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के फाइनल मुकाबले में भारत की जीत के लिए लोग प्रार्थना कर रहे हैं. इस दौरान हिंदू और मुस्लिमों ने हवन-पूजन और नमाज का आयोजन किया है. लोग भारतीय टीम का सिरमौर देखना चाहते हैं. वहीं, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मो. शमी की मां ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की है.

ि
ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 10:28 AM IST

Updated : Nov 19, 2023, 7:25 PM IST

शमी की मां ने बताया.

यूपीःआईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर यूपी में जबर्दस्त उत्साह है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा. मैच को लेकर प्रदेशभर में जगह-जगह लोग हवन-पूजन, भजन, छठ पूजा और भोजपुरी गीतों के साथ इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं. पूरा देश भारत की जीत के लिए प्रार्थना और दुआ कर रहा है. भारत की जीत के लिये सिर्फ युवा ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग और जन प्रतिनिधि भी क्रिकेट का सिरमौर भारत को बनते देखना चाहते हैं. वहीं, भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मो. शमी की मां ने भी टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ की है.

छठ पूजा समिति के संरक्षक कृष्णानंद तिवारी ने बताया.

संगम नगरी के संगम तट पर छठ महापर्व 11 वर्षों से मनाई जा रही है. ऐसे में छठ पूजा समिति के पंडाल में इंडिया-ऑस्ट्रेलिया मैच का रंग चढ़ गया है. पूरे पंडाल में भारतीय टीम के खिलाड़ियों की पोस्टर लगे हुए हैं. यहां हवन-पूजन और भजन-कीर्तन आयोजित किया गया है. छठ पूजा समिति के संरक्षक कृष्णानंद तिवारी ने कहा कि बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से तथा गुरुवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया है. रविवार को दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जाना है. इस मौके पर पूरा संगम क्षेत्र लाइटों से सजाया गया है. इस खेल को लेकर नगरवासियो में काफी उत्साह है.

बागपत में हवन पूजन करते ग्रमीण.

बागपत में हवन-पूजन और नमाज
बागपत में 3 गांव के लोगों ने मिल कर भारत की जीत के लिए हवन और नमाज का आयोजन एक साथ एक ही स्थान पर करने का निर्णय लिया है, जिसमें सुबह से ही तबेलागढ़ी, पट्टी बंजारन और सरोरा गांव के लोग शामिल हुए हैं. यहां गांव में गायत्री मंत्र और अल्लाह हू अकबर के नारे गूंजे. मुस्लिम 5 वक्त की नमाज अदा करेंगे. साथ ही हिंदू और मुस्लिम धर्म के लोगों मिलकर भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं. यहां पर तीनों ही गांवों के जन प्रतिनिधियों के अलावा दोनों ही समुदायों के युवा शामिल हुए हैं. इस अनूठे आयोजन की कमान ग्राम प्रधान राजीव कुमार और जिला पंचायत सदस्य रहिसुद्दीन ने संभाल रखी है.

लखनऊ में फाइनल मुकाबले को लेकर जश्न का माहौल
लखनऊ मेंवर्ल्ड कप फाइनल के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभी खेलों के खिलाड़ी एकत्र हुए हैं. यहां एक बड़ी एलईडी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच का लाइव प्रसारण होगा. इसके अलावा हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में भारत की जीत के लिए "विजय यज्ञ" का 11 बजे आयोजन किया गया है. यहां इन्दिरा नगर के इरम पब्लिक कॉलेज में विश्वकप के फाइनल मुकाबले में सभी छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक कॉलेज परिसर में उपस्थित हुए हैं. साथ ही शहर के लुलु पलासिया और अन्य बड़े शॉपिंग मॉल में मैच का सीधा प्रसारण बड़े स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.

मां विंध्यवासिनी मंदिर में हवन-पूजन

विश्वकप जीत के लिए मां विंध्यवासिनी मंदिर में हवन-पूजन
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम में मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्रिकेट प्रेमी हवन पूजन कर दुआ मांग रहे हैं. मां विंध्यवासिनी मंदिर के तीर्थ पुरोहित और क्रिकेट प्रेमी एक साथ मंदिर परिसर के प्रांगण में हवन पूजन कर अनुष्ठान कर रहे हैं, उनका कहना है कि जब तक मैच भारत जीत नहीं जाता है, तब तक हवन पूजन इसी तरह से चलता रहेगा, हम लोग मां विंध्यवासिनी से प्रार्थना कर रहे हैं कि क्रिकेट मैच में भारत की जीत हो.

मोहम्मद शमी की मां बोलीं- टीम इंडिया जीते
अमरोहा का नाम पूरे देश और दुनिया में रोशन करने वाले क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने आज होने वाले वर्ल्ड कप मैच को लेकर भारत की जीत की दुआ की है उनका कहना है कि मेरा बेटा हमारे देश का नाम रोशन करें और हमारे इंडिया की टीम वर्ल्ड कप लेकर आए यही मेरी दुआ है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरे गांव में जो योगी सरकार के द्वारा स्टेडियम बनाने के लिए जो कवायद शुरू की गई है, उसके लिए भी वह सरकार का धन्यवाद करती हैं और हम लोग बेहद खुश हैं.

सीतापुर में जगह-जगह लाइव प्रसारण
सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी और नगर पालिका खैराबाद की चैयरमैन बेबी अभिषेक गुप्ता द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच का सीधा प्रसारण कराया जाएगा. सीतापुर नगर पालिका परिसर में 500 लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं भारत की जीत के लिये शहर में जगह-जगह हवन-पूजन का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है. शहर के आर्य नगर स्थित राम सीता मंदिर ऊंचा वाला के महंत आशीष शास्त्री ने बताया कि भारत की जीत के लिए 3 चरणों मे हवन, महामृत्युंजय जाप सहित अन्य पूजन का कार्यक्रम किया जाएगा.

हनुमान मंदिर में मैच को लेकर सुबह हवन-पूजन.

लखनऊ के बजरंगबली मंदिर में हवन-पूजन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सबसे खास हजरतगंज में स्थित पंचवटी दक्षिण की हनुमान मंदिर में मैच को लेकर सुबह हवन-पूजन का आयोजन किया गया. यहां पुजारी जी ने स्थानीय लोगों के साथ पूजन और हवन करके भारतीय टीम की सफलता की कामना की. हवन के मुख्य आयोजक आशीष तिवारी ने बताया कि सारी मेहनत और प्रतिभा के बावजूद ईश्वर के आशीर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है. जिसके लिए देश की जनता प्रयास कर सकती है. खिलाड़ी मैदान में अपना दमखम दिखाते हैं, मगर लाखों करोड़ों दुआओं का असर जरूर होता है. उसके साथ में ईश्वर का आशीर्वाद अगर हो जाए तो सफलता सुनिश्चित है और ऐसी स्थिति में बजरंगबली से बड़ा कोई देवता नहीं होता.

वाराणसी के सिंधिया घाट पर क्रिकेट की धूम.

वाराणसी में गंगा तट पर गूंजा, जीतेगा भाई जीतेगा हिंदुस्तान जीतेगा
काशी के पौराणिक सिंधिया घाट के गंगा तट पर नमामि गंगे व महर्षि योगी वेद विद्यालय के वेद पाठी बटुकों ने टीम इंडिया की जीत के लिए गंगा आरती का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय टीम की जीत के लिए प्रार्थना की गई. नमामि गंगे की टीम ने कहा हमारी टीम अब तक जीती है आज भी जीतेगी. इस संबंध में बात करते हुए नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि महान भारत बनाने के लिए केवल खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि भारत के हर व्यक्ति को जीत की भावना से खड़ा होना है. भारत जीतेगा इस स्प्रिट के साथ पूरा विश्वास है. नमो स्टेडियम में नमो भारत जीतेगा. जीतेगा भाई जीतेगा हिंदूस्तान जीतेगा के जय घोष से मां गंगा से प्रार्थना की गई.

मथुरा में सांसद हेमामालिनी ने मीडिया से की बात.

मथुरा में सांसद हेमामालिनी बोलीं- टीम इंडिया जीतेगी मुकाबला :सिने स्टार व सांसद हेमामालिनी ने कहा कि मैं क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय टीम को शुभकामनाएं देती हूं. क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला टीम इंडिया ही जीतेगी. 135 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद और विश्वास उनके साथ है. मुझे आशा है क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत में ही आएगी. भारत ने सभी मैच जीते हैं, फाइनल भी भारत ही जीतेगा.

मेरठ में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ.

मेरठ के मंदिर और मदरसों में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ : लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन में मौजूद मदरसा अबूबकर सिद्धिक में मौलाना अब्दुल सत्तार ने मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों के साथ टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ कराई. मौलाना अब्दुल सत्तार ने बताया कि इंडिया की टीम शान के साथ सभी मैच जीती है. इंडिया का मुकाबला कंगारू टीम से हो रहा है, हर हाल में कंगारू को हराकर वर्ल्ड कप जीत का लेगी. मदरसों और मस्जिदों सहित घरों में भी महिलाओं को इंडिया की जीत के लिए दुआएं करने के लिए कहा गया है. देश से बढ़कर कुछ नहीं है.

यह भी पढे़ं- वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली के जितने रन, उतने फीसदी बिरयानी पर छूट, इस बिरयानी दुकानदार ने फिर दिया ऑफर

यह भी पढे़ं- वर्ल्ड कप फाइनल में टॉस की रहेगी अहम भूमिका, अहमदाबाद में रन चेज करना है आसान

Last Updated : Nov 19, 2023, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details