उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की अस्थियों का विसर्जन करने आया पति संगम में डूबा, परिजनों में मचा कोहराम - Husband drowned in Sangam

मध्य प्रदेश से अपनी पत्नी की अस्थियों का विसर्जन करने आया युवक प्रयागराज संगम में स्नान के दौरान डूब गया. प्रयागराज जल पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद उसके शव को बाहर निकाला.

मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश

By

Published : Apr 5, 2023, 8:32 PM IST

प्रयागराज: मध्य प्रदेश से संगम नगरी में बुधवार को पत्नी की अस्थियों का विसर्जन के लिए आया पति स्नान करने के दौरान डूब गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मध्य प्रदेश से अपनी पत्नी की अस्थियों का विसर्जन करने आए विवेक दुबे (37) गहरे पानी में जाने की वजह से डूबने लगे. परिजनों ने उन्हें तेज बहाव से गहरे पानी में डूबने से बचाने की काफी कोशिश की. लेकिन उन्हें डूबने से नहीं बचा सके. जिसकी वजह से परिजन जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगे. सूचना पर पहुंची प्रयागराज जल पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद विवेक दुबे के शव को गंगा से बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. शव मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दारागंज इंस्पेक्टर आशीष भदौरिया ने बताया कि मृतक का नाम विवेक दुबे है. वह मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के रहने वाले थे. रायसेन अपनी पत्नी रश्मी दुबे की अस्थियों का विसर्जन करने आए थे. यहां संगम में स्नान करने के दौरान गंगा के तेज बहाव में अपना असंतुलन खो बैठे. जिसकी वजह से गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. जल पुलिस ने खोजबीन के बाद उनके शव को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से दारागंज अस्पताल में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें-अतीक अहमद के खास शूटर अब्दुल कवि ने किया सरेंडर, जानिए कब से थी तलाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details