प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ प्रयागराज में 15 जनवरी को अदालतें नहीं बैठेंगी. इसके बदले में 17 अप्रैल को न्यायिक कार्य होगा. मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर ने बार एसोसिएशन के आग्रह पर यह निर्णय लिया है.
15 जनवरी को हाईकोर्ट में नहीं लगेंगी अदालतें - माघ मेला
इलाहाबाद हाईकोर्ट की प्रधानपीठ प्रयागराज में 15 जनवरी को अदालतें नहीं लगेंगी. इसके बदले में 17 अप्रैल को न्यायिक कार्य होगा.
इलाहाबाद हाईकोर्ट
बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के कारण प्रयागराज में माघ मेला स्नानार्थियों की भीड़ होगी. इस कारण लोगों को भारी परेशानी होगी. इसलिए अवकाश घोषित किया जाय. इस अनुरोध को मुख्य न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया है. महानिबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.