प्रयागराज: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एचआईवी से पीड़ित बेसिक शिक्षा परिषद के सहायक अध्यापक को राहत देते हुए उसके अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के आवेदन पर सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को निर्णय लेने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि एचआईवी गंभीर बीमारी है, इसलिए सचिव याची के प्रत्यावेदन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आदेश पारित करें. एचआईवी पीड़ित अध्यापक की याचिका पर न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला ने याची के अधिवक्ता नवीन कुमार शर्मा को सुनकर यह आदेश पारित किया.
मामले के अनुसार, याची ने 2 जून 2023 को अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए जारी शासनादेश के तहत अपना स्थानांतरण बहराइच से संभल या बदायूं किए जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था. 2 जून के शासनादेश में यह प्रावधान है कि जो अध्यापक 27 दिसंबर 2016 को जारी सूची में आने वाली गंभीर बीमारियों से पीड़ित है, उनके आवेदन पर उनको 20 वेटेज मार्क्स दिए जाएंगे. लेकिन, याची के आवेदन पर उसे कोई अंक नहीं दिया गया और उसका अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का आवेदन खारिज हो गया, जिसे उसने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर चुनौती दी.
इसे भी पढ़े-चार साल की बच्ची से रेप, फिर गला दबाकर हत्या, कोर्ट ने दरिंदे को सुनाई फांसी की सजा