प्रयागराज :कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड के बाद से प्रशासन शख्त हो गया है. गैंगस्टर और भू-माफिया पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिले में पीडीए ने भी अब तक 37 अवैध मकानों पर अपना बुलडोजर चला चुका है. इसी क्रम में आज 38 वां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई झूंसी के हवेलिया इलाके में स्थित हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव के मकान पर की गई. इस दौरान पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला और फूलपुर एसडीएम मौजूद रहे.
एक बार फिर चला पीडीए का बुलडोजर, गैंगस्टर का अवैध मकान ध्वस्त - हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गैंगस्टर और भू-माफिया पर एक्शन जारी है. इसी क्रम में झूंसी के हवेलिया इलाके में एक बार फिर पीडीए ने अपना बुलडोजर चलाकर गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया.
प्रयागराज में हिस्ट्रीशीटर का अवैध मकान ध्वस्त.
पीडीए यानि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर, गैंगस्टर व कुख्यात अपराधी गणेश यादव ने यह मकान 1500 वर्ग गज में बनाया था, जहां पर यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि गणेश यादव के ऊपर दर्जनों अपराधिक मुकदमे भी पंजीकृत हैं. उसने दो मंजिला मकान अवैध तरीके से बनाया था, जिस पर प्रशासन की कार्रवाई की गई है.