उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सहायक अध्यापक नियुक्ति पर मांगा जवाब - up Basic Education Council

यूपी के इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी पास बीएड डिग्री धारक की प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक पद नियुक्ति की योग्यता के मुद्दे पर राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा है.

हाइकोर्ट ने मांगा जवाब.

By

Published : Aug 8, 2019, 9:15 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 9:51 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने टीईटी पास बीएड डिग्री धारक की प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर नियुक्ति की योग्यता के मुद्दे पर राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई 6 सितम्बर को होगी. यह आदेश न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने मेसर्स सरस्वती विद्यालय कन्या जूनियर हाईस्कूल रामनगर आगरा की याचिका पर दिया है.

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब:

  • याची का कहना है, कि उसका चयन सहायक अध्यापक के खाली पद पर हुआ है.
  • वित्तीय अनुमोदन के लिए जब बीएसए के समक्ष प्रस्ताव भेजा गया.
  • अनुमोदित करने से यह कहते हुए इंकार कर दिया गया, कि कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने के लिए सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति की योग्यता बीटीसी है.
  • याची का कहना है, कि 1978 की सेवा नियमावली के तहत जूनियर हाई स्कूल के अध्यापक पद पर बीएड धारक की भी नियुक्ति की जा सकती है.
  • वहीं विपक्षी अधिवक्ता राम विलास यादव का कहना है कि 1981 की नियमावली के तहत बीटीसी सहायक अध्यापक की योग्यता है.
  • कोर्ट ने प्रश्न को विचारणीय मानते हुए राज्य सरकार के साथ ही बेसिक शिक्षा परिषद से जवाब मांगा है.
Last Updated : Aug 8, 2019, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details