प्रयागराज:जिले में स्थित सरकारी कार्यालयों के मुख्यालय लखनऊ शिफ्ट करने एवं प्रयागराज की उपेक्षा को लेकर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ज्ञापन सौंपा. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह और महासचिव प्रभाशंकर मिश्र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सर्किट हाउस में उप मुख्यमंत्री से मुलाकात की और विरोध दर्ज कराया. इस मौके पर शहर उत्तरी विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केशरवानी और पूर्व विधायक दीपक पटेल भी मौजूद थे.
बार एसोसिएशन ने उप मुख्यमंत्री को प्रयागराज के बुद्धिजीवियों, राजनीतिक संगठनों, पार्षदों, छात्र संगठनों और सामाजिक संगठनों द्वारा एक मत से पारित प्रस्ताव से अवगत कराया. बताया गया कि प्रयागराज की जनता इस महत्वपूर्ण शहर की लगातार की जा रही उपेक्षा से क्षुब्ध है. सरकार द्वारा यहां से महत्वपूर्ण कार्यालयों को हटाकर इस शहर के महत्व को कम किया जा रहा है. हाईकोर्ट की प्रधानपीठ यहां होने के बावजूद अधिकरणों के मुख्यालय लखनऊ में बनाकर हाईकोर्ट के अधिकार में कटौती की जा रही है.