प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल के 15 पदों पर मतगणना का कार्य सोमवार को पूरा हो गया. सभी 15 पदों का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब औपचारिक घोषणा और पदभार ग्रहण करना ही शेष रह गया है. जल्द ही नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कर लेगी.
फरवरी में हुआ था कार्यकारिणी का चुनाव
कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना पूरी होने के बाद रामानुज तिवारी 2055 वोट पाकर पहले स्थान के लिए निर्वाचित हुए. प्रतिभा सिंह 1932 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. मतगणना का कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी वशिष्ठ तिवारी की देखरेख में संपन्न कराया गया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2020-21 का चुनाव फरवरी में हुआ था. अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पांच पदों और संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला तथा कोषाध्यक्ष के पदों की मतगणना मार्च में लॉकडाउन से पहले ही पूरी कर ली गई थी.
मतगणना के दौरान हुआ विवाद
कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना का कार्य सबसे अंत में आरंभ हुआ. मतगणना शुरु होते ही वोटों की गिनती को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिस पर एल्डर कमेटी ने वोटों की गिनती रद्द करा कर नए सिरे से मतगणना प्रारंभ कराई, मगर इसके पूरा होने से पहले ही होली की छुट्टी और फिर लॉकडाउन लागू हो गया, जिसकी वजह से मतगणना का कार्य बीच में ही रोक देना पड़ा.