उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल का चुनाव सम्पन्न

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की गवर्निंग काउंसिल का चुनाव सम्पन्न हो गया. गवर्निंग काउंसिल के 15 पदों के लिए मतगणना का काम पूरा हो गया है. अब केवल औपचारिक घोषणा और पदभार ग्रहण करना ही शेष रह गया है. रामानुज तिवारी 2055 वोट पाकर पहले स्थान के लिए निर्वाचित हुए हैं.

allahabad high court
इलाहाबाद हाईकोर्ट.

By

Published : Jun 29, 2020, 10:32 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के गवर्निंग काउंसिल के 15 पदों पर मतगणना का कार्य सोमवार को पूरा हो गया. सभी 15 पदों का परिणाम भी जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही एसोसिएशन के चुनाव की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. अब औपचारिक घोषणा और पदभार ग्रहण करना ही शेष रह गया है. जल्द ही नई कार्यकारिणी पदभार ग्रहण कर लेगी.

फरवरी में हुआ था कार्यकारिणी का चुनाव
कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना पूरी होने के बाद रामानुज तिवारी 2055 वोट पाकर पहले स्थान के लिए निर्वाचित हुए. प्रतिभा सिंह 1932 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रह‌ीं. मतगणना का कार्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी वशिष्ठ तिवारी की देखरेख में संपन्न कराया गया. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन कार्यकारिणी 2020-21 का चुनाव फरवरी में हुआ था. अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष के पांच पदों और संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला तथा कोषाध्यक्ष के पदों की मतगणना मार्च में लॉकडाउन से पहले ही पूरी कर ली गई थी.

मतगणना के दौरान हुआ विवाद
कार्यकारिणी के पदों पर मतगणना का कार्य सबसे अंत में आरंभ हुआ. मतगणना शुरु होते ही वोटों की गिनती को लेकर विवाद खड़ा हो गया. जिस पर एल्डर कमेटी ने वोटों की गिनती रद्द करा कर नए सिरे से मतगणना प्रारंभ कराई, मगर इसके पूरा होने से पहले ही होली की छुट्टी और फिर लॉकडाउन लागू हो गया, जिसकी वजह से मतगणना का कार्य बीच में ही रोक देना पड़ा.

आठ जून से अनलॉक-1 लागू होने के बाद से ही एल्डर कमेटी मतगणना का कार्य पूरा करने के लिए प्रयासरत थी. लॉकडाउन के दौरान महानिबंधक ने मतगणना की अनुमति देने से इंकार कर दिया. एल्डर कमेटी को 24 जून से मतगणना कराने की अनुमति मिली. वह भी सिर्फ सात लोगों की मौजूदगी में. पांच दिनोंं में मतगणना पूरी हुई.

कार्यकारिणी के चुनाव में सफल उम्मीदवार

क्रम संख्या उम्मीदवार प्राप्त मत
1 रामानुज तिवारी 2055
2 प्रतिभा सिंह 1932
3 आलोक कुमार मिश्र 1859
4 रामेयवर दत्त पांडेय 1840
5 आशुतोष कुमार त्रिपाठी 1793
6 रोहित शुक्ला 1748
7 मनोज कुमार पांडेय 1733
8 अंजनी कुमार त्रिपाठी 1727
9 चंद्रकांत त्रिपाठी 1600
10 गणेशमणि त्रिपाठी 1546
11 आमोद त्रिपाठी 1534
12 हया रिजवी 1427
13 इंद्रकुमार चौबे 1421
14 विनय कुमार तिवारी 1399
15 बीरेंद्र कुमार मिश्र 1368

कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी

  • अध्यक्ष- अमरेंद्र नाथ सिंह
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष-जमील अहमद आजमी
  • महासचिव-प्रभाशंकर मिश्र
  • उपाध्यक्ष-अजय कुमार मिश्र(अजय जयहि‌ंद), अनिल कुमार पाठक, रजनीकांत राय, कृष्णकुमार मिश्र(केके मिश्र), अंजू श्रीवास्तव
  • संयुक्त सचिव प्रशासन- अभिषेक शुक्ल
  • संयुक्त सचिव लाइब्रेरी- दिलीप कुमार पांडेय
  • संयुक्त सचिव प्रेस- राजेंद्र कुमार सिंह
  • संयुक्त सचिव महिला-मंजू कुमारी
  • कोषाध्यक्ष-दुर्गेश चंद्र तिवारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details