प्रयागराज:हाईकोर्ट बार एसोसिएशन वर्ष 2023-24 चुनाव की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सोमवार को सुबह 10:00 बजे से मतदान होगा इस बार के चुनाव में लगभग साढ़े आठ हजार अधिवक्ता मतदाता अपने मतदान मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान शाम को 5:00 बजे तक चलेगा इसके बाद मत पेटियों को सीलबंद करके कड़ी सुरक्षा में बार एसोसिएशन के कार्यालय में रखा जाएगा.
चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी और महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अधिवक्ताओं को मतदान के लिए ड्रेस में आना होगा अन्यथा उन्हें मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव मतदान व्यवस्था पूरी तरीके से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी. इसके लिए सभी पोलिंग बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वकीलों को मतदान के लिए अपने पहचान पत्र की एक फोटो कॉपी भी साथ में लानी होगी.