प्रयागराजः मैनपुरी में छात्रा की मौत के मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navoday Vidyalay) की प्रधानाध्यापिका को एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की मां की नार्को एनालिसिस की अनुमति के लिए हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में अर्जी दाखिल की गई है. इसकी जानकारी राज्य सरकार की ओर से महेंद्र प्रताप सिंह की जनहित याचिका की सुनवाई कर रही मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और न्यायाधीश पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ को दी गई. इसके साथ ही ये भी बताया गया कि पीड़ित की मां अपना बयान दर्ज कराने में सहयोग नहीं कर रही है.
हाईकोर्ट ने निचली अदालत को एसआईटी की पीड़ित की मां के नार्को एनालिसिस कराने की अर्जी तय करने का निर्देश दिया है. 22 दिसंबर को मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित की मां को धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत अपना बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें- मैनपुरी: भूख हड़ताल पर बैठे अनुष्का के परिजन, सीबीआई जांच की मांग
हालांकि याची का कहना था कि मां बयान दर्ज कराने को तैयार है. वकीलों की हड़ताल और अन्य वजह से बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. सहयोग न करने की बात निराधार है. सरकार की ओर से कहा गया है कि एसआईटी हर पहलू पर विवेचना कर रही है. इस मामले की अगली सुनवाई 11 जनवरी को होगी.