उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: पीएम मोदी के जन्मदिन पर 70 दिव्यांगों का सम्मान

यूपी के प्रयागराज में प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर उनका सम्मान किया.

दिव्यांगों को बांटी गई सामग्री.
दिव्यांगों को बांटी गई सामग्री.

By

Published : Sep 18, 2020, 4:45 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिव्यांगों को उपकरण वितरण किए. शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र से विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ने बहादुरगंज क्षेत्र स्थित ठाकुरदीन के हाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर 70 दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित कर उनका सम्मान किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि राष्ट्र के समस्त नागरिकों की आशा के केंद्र बिंदु को साकार करने का काम प्रधानमंत्री ने किया. शोषित, तृषित, निस्सहाय और साधनविहीन लोगों के तमस भरे जीवन को अपने कर्म रूपी प्रकाश से आलोकित किया है. विश्व में अपने चमत्कारिक व्यक्तित्व से जिसने सभी बड़े और शक्तिशाली नेतृत्व वर्ग में शीर्ष पर नाम अंकित करा लिया हो, संसार के प्रत्येक भूभाग पर जिसका नाम लेकर लोग ऊर्जावान महसूस करने लगते हो ऐसे पीएम की अद्भुत लोकप्रयिता के पर्याय है. उन्होंने कहा कि सभी के प्रेरणास्रोत प्रधानमंत्री को जन्मदिन पर कोटि-कोटि बधाई.

मंत्री ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए कहा कि जहां लोग दिव्यांगों को दूसरी नजर से देखते थे, वहीं हमारी सरकार ने दिव्यांगों को सम्मानित करने का काम किया है. सरकार द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल, ब्लाइंड स्टिक, चश्मा, बैसाखी देकर सम्मानित किया गया. वहीं इस मौके पर महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहा कि पीएम मोदी स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों और सवा सौ करोड़ देशवासियों का असीम प्यार उनके साथ बना रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details