प्रयागराज: संगम नगरी से रोज सुबह लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस मंगलवार सुबह बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. जी हां क्योंकि, प्रयागराज से लखनऊ जा रही ट्रेन बीच रास्ते में ही दो हिस्सों में बंट गई. चलती हुई ट्रेन की कपलिंग टूटने से ट्रेन का इंजन कुछ बोगियों को लेकर आगे बढ़ गया और बाकी बोगियां पीछे छूट गई. जिसके बाद इंजन को पीछे करके फिर से छुटी हुई बोगियों से जोड़ा गया और फिक ट्रेन आगे के लिए रवाना किया.
दरअसल, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन को पार करते हुए ट्रेन प्रयागराज से चलकर प्रतापगढ़ के पास राम चौरा स्टेशन के पास पहुंची थी. लेकिन स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही कपलिंग टूटने के कारण ट्रेन का इंजन कुछ बागियों को लेकर आगे बढ गया. जबकि बाकी के डिब्बे रफ्तार कम होने के साथ ही बीच रास्ते में ट्रैक पर खड़े हो गए. अचानक से ट्रेन के रुकने के बाद उसमें सवार सैंकड़ो यात्री बाहर निकल आए और ट्रेन के गार्ड ने ड्राइवर को मामले की सूचना दी. जब तक ड्राइवर ट्रेन को रोकता तेज रफ्तार से चलती हुई गाड़ी आगे निकल चुकी थी, जिसके बाद ड्राइवर ने इंजन को बैक किया और पीछे छूटे हुए डिब्बो तक वापस पहुंचा और फिर बोगियों से जोड़ा गया.