उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: मां गंगा ने किया बड़े हनुमान जी का अभिषेक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हर साल की तरह इस साल भी मां गंगा ने त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमानजी जी का जलाभिषेक किया है. यह जलाभिषेक मां गंगा हर साल करती हैं, जहां श्रद्धालुओं की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उपस्थित होती है.

त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमानजी जी

By

Published : Aug 19, 2019, 1:51 PM IST

प्रयागराज: माना जााता है कि मां गंगा हर वर्ष हनुमानजी जी को जलाभिषेक करने अवश्य आती हैं. वहींप्रयागराज में देखने को मिला कि त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमानजी जी को मां गंगा ने जलाभिषेक किया है. बड़े हनुमान जी के गर्भ गृह में गंगा यमुना प्रवेश करती हैं.

त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमानजी जी

अखिल भारतीय आखड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने गंगा मैया का आह्वान किया और बड़े हनुमान जी को विश्राम कराया गया.

इसे भी पढ़ें:-प्रयागराज में टापू पर संगम बन रहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंन्द्र

मां गंगा ने किया हनुमानजी जी को जलाभिषेक-

  • संगम नगरी में त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमानजी जी का मां गंगा ने जलाभिषेक किया.
  • मान्यता है कि भगवान शंकर ने बड़े हनुमान जी को वरदान दिया था कि गंगा हर वर्ष एक बार जलाभिषेक करेंगी.
  • इसी कड़ी में जब बाढ़ आती है तो यहां के लोग उत्साह मानते हैं.
  • बड़े हनुमान जी के स्नान के पहले गंगा जी की विशेष पूजा अर्चना की जाती है और मंदिर के बाहर छोटी प्रतिमा रख दी जाती है.
  • सैकड़ों श्रद्धालुओं के भीड़ मां गंगा और हनुमान जी दर्शन के लिए आते हैं.
  • आखड़ा परिषद के अध्यक्ष ने गंगा मां का पूजा अर्चना कर बड़े हनुमान जी को विश्राम कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details