प्रयागराज:इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार नए जज नियुक्त करने का फैसला हो गया है. सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने चार नामों को मंजूरी दे दी है. इन चार जजों में संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद, श्रीमती सरोज यादव का नाम तय हुआ है. चारों ज्यूडिशियल सर्विसेज से हाईकोर्ट के जज बन रहे हैं.
इलाहाबाद हाइकोर्ट में चार जजों की नियुक्ति को मंजूरी - prayagraj latest news
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाइकोर्ट में चार जजों की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. इन चार जजों में संजय कुमार पचौरी, सुभाष चंद्र शर्मा, सुभाष चंद, श्रीमती सरोज यादव शामिल हैं.
इलाहाबाद हाइकोर्ट में चार जज नियुक्त होंगे.
इनमें से संजय कुमार पचौरी बरेली जिला सत्र न्यायाधीश के रूप में तैनात रहे हैं. वहीं सुभाष चंद्र शर्मा पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वसन एंव पुनर्वास स्थल कानपुर नगर थे, जबकि सुभाष चंद फर्रुखाबाद जिला सत्र न्यायाधीश थे और सरोज यादव निर्देशक संस्थान न्यायिक प्रशिक्षण अनुसंधान लखनऊ में कार्यरत थीं.
Last Updated : Aug 17, 2020, 10:26 PM IST