उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अस्थियां संगम में विसर्जित - up news

यूपी के प्रयागराज में बुधवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अस्थियों का विसर्जन किया गया. अस्थियों का विसर्जन उनके पुत्र संदीप दीक्षित ने किया.

पूर्व मुख्यमंत्री स्व शीला दीक्षित की अस्थियां संगम में विसर्जित

By

Published : Aug 21, 2019, 9:54 PM IST

प्रयागराज: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बुधवार को अस्थि विसर्जन किया गया. जिले के संगम तट पर वैदिक मंत्रोचार के बीच उनके पुत्र संदीप दीक्षित ने अस्थि विसर्जन किया. विसर्जन के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.

पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अस्थियां संगम में विसर्जित.

शीला दीक्षित की अस्थियां संगम में विसर्जित-

  • बुधवार की सुबह शीला दीक्षित की अस्थियों को प्रयागराज लाया गया.
  • अस्थियों को शहर के सर्किट हाउस में रखा गया.
  • शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अस्थि कलश का दर्शन कर पुष्प चढ़ाया.
  • उसके बाद कलश को संगम घाट पर ले जाया गया.
  • जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजन कर अस्थियों को संगम में प्रवाहित कराया.
  • विसर्जन के दौरान उनके पुत्र संदीप दीक्षित परिवार के साथ मौजूद रहे.
  • सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर जल पुलिस और पुलिस बल को तैनात किया गया था.

इसे भी पढ़ें:-शीला दीक्षित : दिल्ली की दुलारी से 'शिल्पकार' बनने तक का सफरनामा..

उनके मन में हमेशा से यह इच्छा रही थी कि हमारी अस्थियों को प्रयागराज संगम जरूर ले जाया जाए उनका यहां से बहुत लगाव था. उनके अस्थि कलश को गंगोत्री और संगम दो जगह पर ले जाया जाना था. आज लगभग धीरे-धीरे एक महीने पूर्ण हो चुके हैं, इसलिए यह उचित दिन था. आज हम सभी ने परिवार के साथ यहां आकर अस्थियों का विसर्जन किया.
संदीप दीक्षित, शीला दीक्षित के पुत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details