प्रयागराज: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का बुधवार को अस्थि विसर्जन किया गया. जिले के संगम तट पर वैदिक मंत्रोचार के बीच उनके पुत्र संदीप दीक्षित ने अस्थि विसर्जन किया. विसर्जन के दौरान भारी संख्या में कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा.
शीला दीक्षित की अस्थियां संगम में विसर्जित-
- बुधवार की सुबह शीला दीक्षित की अस्थियों को प्रयागराज लाया गया.
- अस्थियों को शहर के सर्किट हाउस में रखा गया.
- शहर के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अस्थि कलश का दर्शन कर पुष्प चढ़ाया.
- उसके बाद कलश को संगम घाट पर ले जाया गया.
- जहां तीर्थ पुरोहितों ने विधि विधान के साथ पूजन कर अस्थियों को संगम में प्रवाहित कराया.
- विसर्जन के दौरान उनके पुत्र संदीप दीक्षित परिवार के साथ मौजूद रहे.
- सुरक्षा के मद्देनजर घाट पर जल पुलिस और पुलिस बल को तैनात किया गया था.