उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता भटक रही थाने दर थाने, 4 दिन बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा - प्रयागराज घूरपुर थाना

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घूरपुर थाना इलाके में रिश्तेदार के यहां गई महिला के साथ दो युवकों ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि घटना के चार दिन बाद तीन थानों का चक्कर लगाने के बाद भी पीड़िता का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. पुलिस एक-दूसरे थाने इलाके का मामला बताकर केस दर्ज करने में आना-कानी कर रही है.

सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता भटक रही थाने दर थाने
सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता भटक रही थाने दर थाने

By

Published : Oct 12, 2020, 11:01 PM IST

प्रयागराज: जिले के घूरपुर थाना अंतर्गत एक गांव में रिश्तेदार के यहां गई एक महिला के साथ गांव के दो युवकों ने गैंगरेप किया. घटना के चार दिन बाद घूरपुर, कौंधियारा और बारा, तीनों थानों का चक्कर लगाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया. सभी जगह उसे अभी तक निराशा हाथ लगी है. आरोप है कि पुलिस एक दूसरे का घटनास्थल बता कर मामला दर्ज करने को तैयार नहीं है.


घूरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के यहां गई महिला को उसी के गांव के रहने वाले दो युवक आठ अक्तूबर की रात घर पहुंचाने के बहाने साथ ले गए. लेकिन दोनों युवकों ने महिला को जबरदस्ती दूसरे रास्ते से ले जाकर अपनी हवस का शिकार बनाया. आरोपियों ने पीड़िता को मारा पीटा और जेवरात भी छीन लिए.


पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार वालों को आपबीती बताई. नौ अक्तूूबर को परिजनों के साथ पीड़िता घूरपुर थाने गई और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. घूरपुर पुलिस ने घटना उनके इलाके की न होने की बात कहकर बारा थाने भेज दिया. वहीं बारा पुलिस ने उसे वापस घूरपुर भेज दिया. पीड़िता जब 11 अक्तूबर को घूरपुर थाने पहुंची तो उसे कौंधियारा थाने भेज दिया गया.

पीड़िता के परिजनों ने बताया कि कौंधियारा थाने में भी उनकी सुनवाई नहीं हुई और वहां से घूरपुर की घटना बताकर वापस भेज दिया गया. कौंधियारा पुलिस ने बताया कि यह मामला घूरपुर का है और वहीं पर मुकदमा दर्ज होगा. इसके लिए मुंशी से बात भी हुई है. बताया जा रहा है कि घटना घूरपुर थाना के ही एक गांव की है. इसके बाद भी घूरपुर पुलिस बच रही है. पीड़िता एक थाने से दूसरे थाने का चक्कर लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details