प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड मामले में अब उनके ड्राइवर दुर्गेश ओझा का बयान सामने आया है. ड्राइवर का कहना है कि नरेंद्र गिरि महाराज का कभी किसी महिला से मिलना जुलना नहीं रहा. दुर्गेश ने आशंका जताई है कि हो सकता है कि आनंद गिरि किसी महिला के साथ महाराज जी का फर्जी वीडियो बनाने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहे हों. वहीं, महन्त नरेंद्र गिरी की आत्महत्या पर ड्राइवर ने बताया कि उसे इस बात का अंदाजा नहीं लगा कि महन्त इतना परेशान हैं कि वो आत्म हत्या कर लेंगे.
ड्राइवर का दावा
दुर्गेश ने यह भी बताया कि महंत नरेंद्र गिरि कभी आत्महत्या नहीं कर सकते थे. वो मजबूत इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों का हौसला बढ़ाते थे. ड्राइवर दुर्गेश ने कहा कि महन्त जी ने पत्र (सुसाइड नोट) में लिखा है, इसलिए हो सकता है कि आनंद गिरि उन्हें ब्लैकमेल कर रहा हो. बहरहाल महन्त नरेंद्र गिरि के ड्राइवर का साफ दावा है कि महन्त नरेंद्र गिरी का महिला के साथ संबंध नहीं हो सकता, क्योंकि वो कभी किसी महिला से मिलते जुलते नहीं थे. जो भी भक्त उनसे मिलने आते थे मठ मंदिर में सब के सामने मिलते थे.
महंत नरेंद्र गिरि के ड्राइवर का दावा- नहीं थी किसी महिला से नजदीकी - not close to any woman
प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के संदिग्ध सुसाइड मामले में अब उनका ड्राइवर सामने आया है. महंत के ड्राइवर दुर्गेश ओझा का कहना है कि नरेंद्र गिरी महाराज का कभी किसी महिला से मिलना जुलना नहीं था. ऐसे में किसी महिला का उनके साथ फोटो वीडियो नहीं हो सकता है.
नहीं थी किसी महिला से नजदीकी
वहीं महंत नरेंद्र गिरि के ड्राइवर का कहना है कि महाराज फोन पर किससे और क्या बातें करते थे इस बारे में उसे ज्यादा जानकारी नहीं है. उसका कहना है कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी फोन पर सिर्फ बात करते थे. स्मार्ट फोन होने के बावजूद वो व्हाट्सऐप और फेसबुक का इस्तेमाल नहीं करते थे.
Last Updated : Sep 25, 2021, 2:05 PM IST