उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराजः डीएम ने दिए निर्देश, छात्र-छात्राओं और श्रमिकों की जरूरतों का रखें ध्यान

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में डीएम ने आज विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों दिशा-निर्देश दिए.

prayagraj news
क्वारंटाइन सेंटर में छात्रों से बातचीत करते डीएम

By

Published : Apr 30, 2020, 11:53 PM IST

Updated : May 1, 2020, 9:06 PM IST

प्रयागराज: जिले में आज डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने भारत सेवा आश्रम, केपी इंटर कॉलेज, विद्या मंदिर का भ्रमण कर कोटा में पढ़ाई करने वाले पश्चिम बंगाल के छात्र-छात्राओं का हाल जाना और उनके भोजन-पानी तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने सीएवी इंटर कॉलेज और ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज का भी निरीक्षण किया.

क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करते डीएम भानु चंद्र गोस्वामी

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूदा छात्र-छात्राओं और श्रमिकों से उनकी यात्रा, खाने-पीने के प्रबंध आदि की जानकारी ली. साथ ही मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी छात्र-छात्राओं तथा श्रमिकों की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाए. डीएम ने कहा कि आगे की यात्रा में किसी तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना हो, इसके लिए कुछ आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था की जाए.

क्वारंटाइन सेंटर में छात्रों से बातचीत करते डीएम
वहीं, कोटा से आए छात्र-छात्राओं के साथ आए हुए डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर प्रसेनजित दास ने डीएम को बताया कि जनपद वाराणसी में कुछ बसों को किसी कारण से रोक लिया गया है. इस पर डीएम भानु चंद्र ने वाराणसी के डीएम से मौके पर बातचीत कर समस्या का निस्तारण करवाया और छात्र-छात्राओं की बसों को आगे जाने की व्यवस्था करवाई.
Last Updated : May 1, 2020, 9:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details