प्रयागराजःउत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रविवार को के 'मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज' में सेमिनार का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं में होने वाले अंडाशय के कैंसर रोग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई. कार्यक्रम में लखनऊ, मुम्बई, कोलकाता से आई कई महिला डॉक्टरों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉक्टरों ने महिलाओं में होने वाले अंडाशय के कैंसर के विषय को लेकर चिंता जताई. महिलाओं में अंडाशय के कैंसर रोग के विषय में आधुनिक इलाज के संबंध में भी चर्चा की गई.
प्रयागराजः महिलाओं में अंडाशय के कैंसर रोग पर हुई चर्चा, डॉक्टरों ने कहा इलाज सम्भव
प्रयागराज के 'मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज' में रविवार को सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमीनार में महिलाओं में होने वाले अंडाशय के कैंसर रोग पर विस्तार से चर्चा हुई.
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में 'टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल' मुंबई की कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ.अमिता महेश्वरी मौजूद रहीं. अपने संबोधन के दौरान डॉ. अमिता महेश्वरी ने महिलाओं में अंडाशय और प्रेगनेंसी के दौरान होने वाले कैंसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत में महिलाओं में होने वाला तीसरा मुख्य रोग अंडाशय का कैंसर है. यह एक ऐसा रोग है जिसका पता अधिकांश मरीजों को नहीं चल पाता है. यदि इस रोग का इलाज उचित समय पर किया जाए तो रोग से छुटकारा मिल सकता है.
कार्यक्रम के दौरान 'KGMU' लखनऊ की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उमा सिंह ने बताया कि महिलाओं में ओवरी का कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है. उन्होंने कहा कि इस रोग की संख्या में वृद्धि हो रही है. इस रोग से पीड़ित महिलाओं का समय से इलाज न होने पर पीड़ित को बचाना मुश्किल हो जोता है. महिलाओं को यदि गर्भाशय से संबंधी कोई समस्या हो रही हो तो उसे तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए.