प्रयागराज:अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि पर अखाड़ा और मठ की जमीन को बेचने का सनसनीखेज आरोप लगा है. महंत नरेन्द्र गिरि पर यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके सबसे प्रिय शिष्य रहे आनंद गिरि ने लगाया है. आनंद गिरि ने ये आरोप अखाड़ा और बाघंबरी मठ से निकाले जाने के बाद लगाए हैं. आनंद गिरि ने अपनी जान का खतरा बताते हुए प्रधानमंत्री, गृहमंत्री के साथ ही यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई है. वहीं, महंत नरेन्द्र गिरि ने आनंद गिरि के आरोपों को बेबुनियाद बताया है. महंत नरेंद्र गिरि का कहना है कि आनंद गिरि यह सब सुरक्षा पाने के लिये कर रहा है.
यूपी और उत्तराखंड के सीएम को भेजा पत्र
आनंद गिरि ने देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के साथ ही यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अखाड़े और मठ से जुड़ी संपत्तियों को बेचे जाने के आरोप लगाए हैं. पत्र के जरिये महंत नरेन्द्र गिरि पर साल 2005 में सबसे पहले जमीन बेचने का आरोप लगाया और उसके बाद 2012 में मठ की जमीन को 40 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप लगाया है. साथ ही यह भी बताया कि साल 2018 में महंत नरेन्द्र गिरि ने मठ की 80-120 वर्ग गज जमीन उसके नाम लीज पर कर दी और उस पर पेट्रोल पंप खुलवाने की बात कही थी. लेकिन 2020 में महंत नरेन्द्र गिरि ने लीज कैंसिल कर जमीन वापस देने की बात कही, जिसका उन्होंने विरोध किया. नरेन्द्र गिरि ने कहा कि वो शौक पूरा करने के लिये अपने करीबियों पर पैसे लुटाते हैं. इसी वजह से आश्रम के कुछ खास शिष्यों और अपने गनर के नाम पर करोड़ों की संपत्ति जमा करवा दी है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना के खात्मे के लिए हनुमान चालीसा का पाठ
अखाड़े के दो संतों की मौत पर भी उठाये सवाल
आनंद गिरि ने कुंभ 2019 के बाद श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत आशीष गिरि की संदिग्ध हालत में गोली लगने से मौत के पीछे भी साजिश का आरोप लगाया है. आनंद गिरि का आरोप है कि आशीष गिरि की देखरेख वाली जिले के मांडा इलाके की एक जमीन को 35 करोड़ रुपये में बिकवाया गया, इसके बाद अखाड़े को सिर्फ दो करोड़ रुपये मिले. इसके बाद आशीष गिरि की हत्या करवा दी गयी, जिसे महंत नरेन्द्र गिरि ने अपनी रसूख से आत्महत्या का केस बनवा दिया. इसके अलावा महंत दिगंबर गंगापुरी महाराज की भी इसी तरह के संदिग्ध हालात में मौत हुई थी. नरेंद्र गिरि का आरोप है कि सिर्फ संपत्ति के लिये अखाड़े के युवा साधुओं की हत्या हो चुकी है, जिसकी जांच की जानी चाहिए. इससे दोनों संतों की मौत से राज़ उठे और उनकी मौत के जिम्मेदार लोगों को उचित सजा मिल सके.