उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

यूपी के प्रयागराज में सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. संगम में स्नान करके व्रती महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना की.

etv bharat
सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

By

Published : Jul 20, 2020, 3:25 PM IST

प्रयागराज: सावन के तीसरे सोमवार के दिन सोमवती अमावस्या पर्व होने से संगमनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. इस दिन श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखकर पीपल के पेड़ के नीचे विधिविधान से पूजा अर्चना की. इसके बाद श्रद्धालुओं ने शंकर जी के मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की आराधना करने के बाद जलाभिषेक किया.

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने की पूजा.

पीपल के पेड़ की नीचे होती है पूजा
सावन के तीसरे सोमवार के दिन इस बार सोमवती अमावस्या पड़ी. यह बहुत शुभ मुहूर्त है. इस दिन महिलाएं अगर गंगा में स्नान करने के बाद पीपल पेड़ के नीचे पूरे विधिविधान से पूजा करती हैं तो उनकी मनोकामना निश्चित रूप से पूर्ण होती है. पीपल के पेड़ में भी भगवान शिव का वास होता है. भगवान शिव सभी भक्तों की परिवारिक, मानसिक जैसे अन्य तकलीफों को दूर करते हैं.

संगम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोमवती अमावस्या के पावन पर्व संगमनगरी में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सुबह से ही भक्त आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम घाट पहुंचे. संगम में स्नान करके व्रती महिलाओं ने पति लंबी उम्र की कामना की. महिलाओं के साथ ही उनके पतियों ने भी आस्था की डुबकी लगाकर पूजा-पाठ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details