उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, विकास और विश्वास पर नगर निगम में खिलेगा कमल - civic elections in Prayagraj

प्रयागराज जिले में निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने निकाय चुनाव के साथ लोकसभा में जीत हासिल करने की बात कही. वहीं, विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

By

Published : Apr 23, 2023, 5:40 PM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराजः जिले में निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि प्रयागराज नगर निगम समेत सभी 17 नगर निगमों पर हम जीत दर्ज करेंगे. यही नहीं पूरे प्रदेश में भाजपा के सुशासन और कानून व्यवस्था का कमल खिलने जा रहा है. पत्रकारों को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रयागराज में पार्टी ने गरीब कार्यकर्ता गणेश केसरवानी को महापौर पद का प्रत्याशी बनाया है.

उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. यह बड़े हर्ष की बात है कि जनता भी कार्यकर्ता की तरह चुनाव लड़ रही है. केशव मौर्य ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि नगर पालिका और लोयल नगर पंचायतों के चुनाव में भी बीजेपी स्वर्णिम इतिहास रचेगी. यही नहीं भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में भी 80 में से 80 सीटें जीतेंगे. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा ने 13 मई को सपा, बसपा और कांग्रेस गई का नारा दिया जा रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 का कुंभ मात्र झांकी थी, लेकिन 2025 के महाकुंभ में पूरी पिक्चर दिखाएंगे.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं साधु-संतों को अविरल और निर्मल गंगा का प्रवाह मिलेगा. साथ ही प्रयागराज दुनिया का सबसे सुंदर शहरों में शुमार होगा. प्रयागराज ने विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है. आज प्रयागराज सड़क, रेल हवाई और जलमार्ग से जुड़ गया है. राजनीतिक पार्टियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा में भगदड़ मची हुई है. बसपा पूरी तरह से कहीं नहीं दिख रही है. सपा समाप्तवादी पार्टी और बसपा बिल्कुल समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गयी है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अच्छे लोग हैं वो पार्टी में आएंगे. उन्होंने जनता से अपील की डबल इंजन की सरकार में तीसरा इंजन लगाना है. कहा कि प्रयागराज नगर निगम में महापौर के साथ ही पार्षद का भी बहुमत होगा. अयोध्या राम मंदिर और रामचरितमानस पर राजनीतिक पार्टियों द्वारा दिए जाने बयान पर उन्होंने कहा कि जो लोग भगवान राम के अस्तित्व को निकारते थे आज बैकफुट पर हैं.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का असंभव काम किया. बीजेपी समान नागरिक संहिता लागू करने पर सही समय पर विचार करेगी. राजनीतिक पार्टियों द्वारा सपा वोट बैंक के ध्रुवीकरण को लेकर दिए जाने वाले बयान पर डिप्टी सीएम ने सपा के वोटों के ध्रुवीकरण करने के आरोपों को भी नकाराते हुए कहा कि बीजेपी वोटों के ध्रुवीकरण नहीं, बल्कि विकास में यकीन करती है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया और कहा सरकार उमेश पाल के परिजनों के साथ खड़ी है. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी करेगी.

पढ़ेंः प्रयागराज में महापौर चुनाव के लिए मुकाबला रोमांचक, नेहरू और शास्त्री भी संभाल चुके हैं कुर्सी

ABOUT THE AUTHOR

...view details