प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Maurya) ने शुक्रवार को प्रयागराज में सपा नेता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर चुटकी लेते हुए कहाकि एक बार फिर चुनावी चाचा को ठग लिया गया. चुनाव बाद भी अभी तक शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) को जिम्मेदारी न दिया जाना साबित करता है कि चाचा को ठग लिया गया है. उन्होंने कहाकि मुलायम सिंह यादव से अध्यक्ष की कुर्सी छीनने का आरोप अखिलेश यादव पर लगा था. अब मौका है कि अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव को अध्यक्ष बनाकर उस आरोप से मुक्ति पा सकते हैं.
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे. उन्होंने कहाकि अखिलेश यादव ने चुनाव के समय अपने चाचा शिवपाल यादव को मिलाया और चुनाव के बाद उन्हें भूल गए. यही वजह है कि उन्होंने चुनाव से पहले भी शिवपाल यादव को चुनावी चाचा बताया था. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि उन्हें तो पता चला था कि चुनाव के बाद अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाएंगे लेकिन अभी तक अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव को कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी है. इससे पता चलता है कि चाचा को भतीजे ने एक बार फिर ठग लिया है.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, फिर ठगे गए चुनावी चाचा शिवपाल यादव - डिप्टी सीएम केशव मौर्य की ताजी खबर
प्रयागराज में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.
Etv bharat