मऊःघोसी कोतवाली अन्तर्गत एक गांव निवासी नाबालिग किशोरी को गांव स्थित स्कूल के पास मिलने के बहाने बुलाकर परिचित युवक के दोस्त ने उसके साथ दुराचार किया. इसके बाद पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दुष्कर्म की धाराओं में, पॉस्को एक्ट और SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.
घोसी कोतवाली अन्तर्गत एक गांव की 17 वर्षीय किशोरी का उसी गांव के एक युवक से काफी दिनों से जान पहचान थी. दोनों अपने परिजनों से छुपकर मिलते थे. किशोरी के परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर रात करीब साढे़ दस बजे उक्त युवक ने किशोरी के मोबाइल पर फोन कर उसे मिलने के लिए गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बुलाया. किशोरी जब उससे मिलने पहुंची तो वहां मौजूद उसके दोस्त ने किशोरी को दबोच लिया और बाइक पर बैठाकर लगभग आधा किलोमीटर दूर खेत में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.
उसे बदहवास हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गए. इधर किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन उसे यहां वहां तलाश करते रहे. किशोरी के शोर मचाने के बाद लोग वहां जुटे और परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद किशोरी अपने घर पहुंची और घटना की आप बीती परिजनों को बताई.