प्रयागराजः अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इस दौरान वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी तेजी से की जा रही है. इसी क्रम में रविवार की देर शाम थाना खीरी पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं.
पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश. पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई
थानाध्यक्ष खीरी संतोष कुमार सिंह अपने हमराही के साथ कौंदी पुल पर चेकिंग अभियान लगाए हुए थे, तभी गरगटा की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी. पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगा. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की.
कोरांव में भर्ती
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसके कारण वह मौके पर बाइक के साथ गिर गया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान अभिषेक कुशवाहा पुत्र शिव बहादुर कुशवाहा निवासी पथरा कोरांव के रूप में हुई. घायल बदमाश को पुलिस ने सीएचसी कोरांव में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
हत्याकांड का है मुख्य आरोपी
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश पिछले दिनों हुए शिवम सोनी हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. मुठभेड़ की जानकारी होते ही मौके पर एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित, क्षेत्राधिकारी मेजा भीम कुमार और एसओजी प्रभारी जमुनापार वृंदावन राय भी पहुंचे.