प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ पर भी कानूनी शिकंजा कस रहा है. यही नहीं वकील खान सौलत हनीफ के खिलाफ पहले उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इसी के साथ ही पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए आईफोन को बरामद करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. अतीक अहमद के साथ आजीवन कारावास की सजा पाने वाले उसके वकील खान सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.
अतीक अहमद के सबके करीबी अधिवक्ता रहे खान सौलत हनीफ के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के अलावा असलहा बरामद होने के मामले में भी चार्जशीट दाखिल कर दी है. खान सौलत हनीफ के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जेल में बंद वकील की रिमांड बनवाई थी. उसके बाद रिमांड के दौरान पुलिस ने खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर पिस्टल, कारतूस और उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए आईफोन को भी बरामद कर लिया था. उसी केस में पुलिस की तरफ से कोरर में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.
अतीक अहमद और उसके परिवार के राजदार और सबसे खास कहे जाने वाले वकील खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. 28 मार्च 2023 को अतीक अहमद के साथ ही खान सौलत हनीफ को भी एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अतीक, उमेश सहित अन्य आरोपियों को उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.