उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक अहमद के वकील पर कसा शिकंजा, आर्म्स एक्स मामले में चार्जशीट दाखिल - वकील खान सौलत हनीफ

उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) में माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के वकील खान सौलत हनीफ (Advocate Khan Saulat Hanif) पर भी शिकंजा कसा गया है. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 25, 2023, 7:32 PM IST

प्रयागराज:माफिया अतीक अहमद के साथ ही उसकी कानूनी लड़ाई लड़ने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ पर भी कानूनी शिकंजा कस रहा है. यही नहीं वकील खान सौलत हनीफ के खिलाफ पहले उमेश पाल हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इसी के साथ ही पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए आईफोन को बरामद करने के मामले में चार्जशीट दाखिल की है. अतीक अहमद के साथ आजीवन कारावास की सजा पाने वाले उसके वकील खान सौलत हनीफ के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामले में भी चार्जशीट दाखिल हो चुकी है.

अतीक अहमद के सबके करीबी अधिवक्ता रहे खान सौलत हनीफ के खिलाफ धूमनगंज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के अलावा असलहा बरामद होने के मामले में भी चार्जशीट दाखिल कर दी है. खान सौलत हनीफ के खिलाफ दर्ज मुकदमे में पुलिस ने जेल में बंद वकील की रिमांड बनवाई थी. उसके बाद रिमांड के दौरान पुलिस ने खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर पिस्टल, कारतूस और उमेश पाल हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए आईफोन को भी बरामद कर लिया था. उसी केस में पुलिस की तरफ से कोरर में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है.

अतीक अहमद और उसके परिवार के राजदार और सबसे खास कहे जाने वाले वकील खान सौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है. 28 मार्च 2023 को अतीक अहमद के साथ ही खान सौलत हनीफ को भी एमपी एमएलए कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. अतीक, उमेश सहित अन्य आरोपियों को उमेश पाल अपहरण कांड में दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.

सजा के एलान के साथ ही उसी दिन कोर्ट से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस बीच उमेश पाल हत्याकांड में भी खान सौलत हनीफ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर उसे आरोपी बनाया जा चुका है. उसी के बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर खान सौलत हनीफ को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की. साथ ही खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर पुलिस ने उसी के घर से पिस्टल, कारतूस और आईफोन बरामद किया था. इसके बाद पुलिस ने दावा किया था कि वकील के घर से बरामद आईफोन को अधिवक्ता को अतीक अहमद ने उपलब्ध करवाया था. ये वही आईफोन है, जिसे उमेश पाल हत्याकांड से पहले गैंग द्वारा खरीदा गया था. इन्हीं आईफोन में से एक-एक फोन अतीक, अशरफ और अन्य आरोपियों को दिए गए थे. इन मोबाइल का जिक्र और उसमें लिखे आईडी का नाम व नंबर अतीक अहमद के घर से बरामद रजिस्टर में भी लिखा हुआ था. साथ ही वकील के घर से बरामद आईफोन से पुलिस को उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े कई राज की जानकारी मिली थी.

यह भी पढ़ें:उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के घर हुई कुर्की की कार्यवाही, नौ महीने से है फरार

यह भी पढ़ें:बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर कोर्ट में फफक-फफक कर रोने लगा माफिया अतीक अहमद

यह भी पढ़ें:पहली बार किसी ने अतीक को मुंह पर दीं गालियां, जानिए कैसे हुआ आतंक का अंत

ABOUT THE AUTHOR

...view details