उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अशरफ के फरार साले की कॉलेज में लगती रही हाजिरी, प्रयागराज पुलिस जांच में जुटी

माफिया अशरफ की पत्नी जैनब के बड़ा भाई के खिलाफ कॉलेज प्रिंसिपल ने फर्जी हाजिरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 6:51 AM IST

प्रयागराजः माफिया अशरफ के शिक्षक साले पर शिकंजा कसने में प्रयागराज पुलिस जुट गयी है.पुलिस अशरफ के साले जैद के कॉलेज में जांच करने पहुंची थी जहां पर पुलिस को कॉलेज प्रशासन की तरफ से हाजिरी रजिस्टर चेक करने के लिए नहीं मिला जिसके बाद पुलिस लौट गई. पिछले दिनों माफिया के इसी रिश्तेदार के खिलाफ पुलिस ने फरारी के दौरान फर्जी तरीके से कॉलेज में हाजिरी लगवाने का केस दर्ज किया था. इसी मामले की जांच करने पुलिस पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में स्थित एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज में जांच करने पहुंची थी.


प्रयागराज के माफिया बंधुओं अतीक अहमद और उसके भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ के साथ ही पुलिस उनके करीबी मददगारों के खिलाफ भी जांच पड़ताल कर कानूनी कार्यवाई कर रही है.इसी बीच दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में अतीक अहमद के छोटे भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ की पत्नी के बड़े भाई जैद के खिलाफ उसी कॉलेज के प्रिंसिपल ने शिकायत की थी. जैद उस कॉलेज में शिक्षक की नौकरी करता था. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के एमआर शेरवानी इंटर कॉलेज में जैद इतिहास विषय के प्रवक्ता के रूप में कार्य करता था, बीते लंबे समय से वो कॉलेज नहीं जा रहा था.

उसकी हाजिरी कॉलेज के रजिस्टर में 18 नवम्बर तक लगातार मिली है. इसी बीच कॉलेज का रजिस्टर चेक करने पर प्रिंसिपल की तरफ से पुलिस को जालसाजी के तहत हाजिरी लगाए जाने की शिकायत की गयी. इसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल मोहम्मद याकूब की तहरीर पर अशरफ के साले जैद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. जैद के खिलाफ इससे पहले भी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ से अधिक कीमत की जमीन कब्जा करने और बेचने का केस दर्ज किया जा चुका है जिस मामले में जैद के साथ ही उसकी बहन ज़ैनब को भी आरोपी बनाया गया है. वहीं, अशरफ के दूसरे साले सद्दाम के खिलाफ भी उमेश पाल हत्याकांड में मददगार होने के आरोप लगे हुए हैं इसी के साथ उसके खिलाफ कई अन्य मामले भी प्रयागराज के अलावा बरेली में दर्ज हैं.यही नहीं वो फरवरी माह से ही फरार है उसके ऊपर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है.

कॉलेज में जांच कर साक्ष्य जुटाएगी पुलिस
अशरफ के साले के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस उसके खिलाफ मिली शिकायत की जांच करने में जुट गई है. इसी कड़ी में बुधवार को पूरामुफ्ती थाने की पुलिस एम आर शेरवानी इंटर कॉलेज पहुंची तो वहां पर पुलिस को जांच के लिए रजिस्टर नहीं मिला क्योंकि कॉलेज के प्रिंसिपल मौके पर नहीं थे. इसके बाद पुलिस ने कॉलेज के क्लर्क से लेकर अन्य दूसरे स्टॉफ से इस बारे में सवाल किया कि आखिर जैद की हाजिरी कैसे लगती थी. उसकी हाजिरी कैसे और कौन रजिस्टर में लगाता था. बहरहाल पुलिस को बुधवार को ज्यादा जानकारी हासिल नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज और रजिस्टर जल्द उपलब्ध करवाने की बात कही है. पुलिस को उम्मीद है कि सीसीटीवी फुटेज और हाजिरी रजिस्टर से अन्य जानकरियां मिलेंगी जिसके बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने अयोध्या की मीरा को लिखी चिट्ठी, परिवार को भेजा नए वर्ष का उपहार, पत्र में कहीं ये बातें

ये भी पढ़ेंः राम नाम का ध्वज लेकर प्रयागराज की बेटी ने बैंकॉक में लगाई 13 हजार फीट से छलांग, हर कोई कर रहा तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details