आरोपी दरोगा पर कार्रवाई की गई है. प्रयागराज : जिले के सराय ममरेज इलाके में दरोगा ने युवती से छेड़छाड़ करने के आरोपी को पकड़ने के नाम पर साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गैंगरेप कर डाला. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जंघई चौकी इंचार्ज कार में उसे बैठाकर भदोही ले गए. वहां साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया. पीड़िता ने मामले की शिकायत अफसरों से की है. इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर ममरेज थाने के दरोगा सुधीर पांडेय के अलावा 3 अन्य लोगों के खिलाफ एससी-एसटी और गैंगरेप समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी दरोगा को सस्पेंड भी कर दिया गया है.
युवती को शोहदा कई दिनों से कर रहा था परेशान :पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर के मुताबिक एक शोहदा उसे फोनकर परेशान कर रहा था. वह अश्लील बातें करने के साथ ही उसे धमकाता भी था. इसकी शिकायत उसने सराय ममरेज के जंघई चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय से की. इस पर दरोगा ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया. कहा कि जब शोहदा फोन करे तो उन्हें इसकी जानकारी दी जाए. इसके बाद दरोगा ने कई बार उसे बुलाया फिर आश्वासन देकर घर भेज दिया. 21 सितम्बर की शाम को चौकी इंचार्ज ने फोन किया. बताया कि शोहदे को पकड़ लिया गया है. चौकी आकर उसकी पहचान कर लें.
पीड़िता ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरोगा ने पिलाई नशीली कोल्डड्रिंक :पीड़िता के अनुसार वह दरोगा के बुलाने पर पहुंच गई. इसके बाद दरोगा जबरन गाड़ी में बैठाकर उसे ले गए. कुछ दूर चलने के बाद उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिला दी. इसके बाद बेहोश होने पर दरोगा और उसके साथियों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया. दरोगा नशे में धुत था. इससे कार पेड़ से टकरा गई. महिला और दूसरे लोग घायल हुए. मौके पर पहुंचे दूसरे पुलिसकर्मियों ने सभी को घर पहुंचाया. आरोपियों ने घटना का जिक्र किसी से न करने की धमकी दी थी.
दरोगा ने युवती को बुलाकर की गंदी हरकत. एसीपी हंडिया को सौंपी गई जांच :गैंगरेप पीड़िता सोमवार को पुलिस अफसरों के पास जाकर दरोगा की करतूत बताई. पुलिस अफसरों के निर्देश पर महिला की तहरीर के आधार पर चौकी इंचार्ज सुधीर पांडेय के अलावा इलाके के अर्जुन, सभाजीत और संतोष पांडेय के खिलाफ गैंगरेप समेत अन्य धाराओं में मुकदमा लिखा गया. पुलिस कमिश्नर ने पूरे घटनाक्रम की जांच करके तत्काल रिपोर्ट सौंपने का आदेश एसीपी हंडिया को दिया. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्यवाई की जाएगी.
कमिश्नर ने आरोपी को किया सस्पेंड :मामले में पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस कमिश्नर ने एसीपी हंडिया सुधीर कुमार की जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय को सस्पेंड कर दिया है. सराय ममरेज थाने में आरोपी सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 354 (घ) 376(2) 506 और 120 बी के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है. एफआईआर में तीन अन्य अर्जुन, सभाजीत और संतोष पांडेय को भी नामजद किया गया है. प्रभारी डीसीपी गंगानगर रवि शंकर निम के मुताबिक आरोप बेहद गंभीर हैं. आरोपी सब इंस्पेक्टर के तैनात रहने के दौरान जांच प्रभावित न हो इसलिए तत्काल उसे सस्पेंड कर दिया गया है. एसीपी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट के बाद ही सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है.
चलती कार में किशोरी से गैंगरेप, घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दलित युवती के साथ विशेष समुदाय के युवकों ने किया गैंगरेप, खिलाया गौ मांस, सहेली ने बनाया VIDEO