प्रयागराज :संगम नगरी के गंगा पार इलाके में चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. कुछ ही पल में ट्रक आग का गोला बन गया. इससे चालक और परिचालक की जिंदा जलकर मौत हो गई. ट्रक कुछ दूर आगे जाकर पलट गया. हादसा वाराणसी-कानपुर हाईवे पर हुआ. हादसे के बाद कुछ देर तक हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की.
प्रयागराज के नवाबगंज थाना क्षेत्र गऊघाट गढ़वा गांव के पास कानपुर-वाराणसी हाईवे पर सोमवार की शाम को वाराणसी की तरफ से आ रही प्लास्टिक की मूर्तियां, प्लेट और दाना भरे ट्रक में अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. तेज रफ्तार होने की वजह से आग ने चंद पलों में ही विकराल रूप धारण कर लिया. इंजन समेत केबिन भी आग की चपेट में आ चुके थे. ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. आग में जलकर ड्राइवर और क्लीनर की मौत हो गई. आसपास के लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना के बारे में जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक के नम्बर व चेसिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाया. पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक का नंबर HR55 X 7518 है. यह ट्रक दिल्ली के रहने वाले गुरुवेंद्र सिंह का था. ट्रक को कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके का रहने वाला अवनीश चला रहा था. उसके साथ परिचालक अभिषेक भी मौजूद था. दोनों एक ही इलाके के रहने वाले थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. पुलिस ने क्रेन की मदद से जली हुई ट्रक को साइड में करवाकर आवागमन चालू करवाया. मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ आरके पांडेय ने ट्रक में शॉट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि चलती गाड़ी में तेज रफ्तार की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया था. चालक-परिचालक बाहर नहीं निकल पाए. आग से झुलसकर दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :थूक लगाकर होटल कर्मी ने सेंकी रोटियां, वीडियो वायरल, पुलिस बोली- जांच के बाद होगी कार्रवाई