प्रयागराज :चौक बजाजा मार्केट में पर्स की एक दुकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. मार्केट में 200 से अधिक दुकानें हैं. घटना के दौरान सभी दुकानें खुली थीं. दुकानदारों ने तत्काल घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इससे बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. रात में यह घटना होती तो कई अन्य दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं.
चौक बजाजा मार्केट में मोहम्मद यामीन की पर्स की दुकान है. सोमवार की शाम इसमें अचानक आग भड़क उठी. इस पर आसपास के दुकानदारों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. दुकानदारों ने अपने स्तर से आग पर पाने की कोशिश के साथ फायर ब्रिगेड को भी जानकारी दी. कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. इसके बाद आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया. फायर ब्रिगेड के जल्द मौके पर पहुंच जाने के कारण मार्केट की अन्य दुकानें आग की चपेट में आने से बच गईं.