प्रयागराज:जिले के संगमनगरी इलाके से पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद आईपीएस अफसर का आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. सरूपरानी अस्पताल में आईपीएस अफसर और उनके गनर को भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि गनर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद पूर्व एसएसपी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
प्रयागराज: संगमनगरी के पूर्व एसएसपी को हुआ कोरोना - isolation ward in prayagraj
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में पूर्व एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में उनका इलाज किया जा रहा है.
पूर्व एसएसपी का गनर था कोरोना पॉजिटिव
जिला कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि पूर्व एसएसपी के गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद से ही एसएसपी के स्वास्थ्य की निगरानी की जा रही थी. अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उनको सरूपरानी अस्पताल में शिफ्ट करके इलाज किया जा रहा है. एसएसपी के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों और अन्य लोगों को सेल्फ क्वारंटाइन रहने के लिए बोल दिया गया है. इसके साथ ही सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
कई अधिकारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए
कोरोना अधिकारी ने बताया कि लगातार जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान काम करने से वह मरीजों के संपर्क में आए, जिससे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके साथ ही पूर्व एसएसपी के संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों के सैंपल को लेकर जांच के लिए भेजा जा रहा है.