उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में काल बन रहा कोरोना, एक दिन में 18 की मौत - 18 की मौत

प्रयागराज में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को कोरोना से 18 लोगों की मौत हो गई.

प्रयागराज में काल बन रहा कोरोना
प्रयागराज में काल बन रहा कोरोना

By

Published : Apr 28, 2021, 5:58 AM IST

प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या भले ही कम हो रही हो. लेकिन महामारी से मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को संक्रमितों के मिलने की संख्या घटकर 1,598 हो गयी. लेकिन कोरोना से एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत मंगलवार को हुई.

17 अप्रैल को आए थे सबसे ज्यादा मामले

प्रयागराज में बीते 17 अप्रैल को सबसे ज्यादा 2,436 संक्रमित मिले थे. इसके बाद से लगातार संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी दर्ज की गयी. 26 अप्रैल को ये संख्या घटते हुये 1,598 तक पहुंच गयी. लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी से लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली, लेकिन मंगलवार को संक्रमितों की घटती संख्या के बीच मौतों के आंकड़े ने सभी को चिंता में डाल दिया है. मंगलवार के दिन 18 लोगों की 24 घंटे के भीतर इलाज के दौरान मौत हो गयी. ये अब तक की सबसे ज्यादा संक्रमितों की एक दिन में होने वाली मौत है.

इसे भी पढ़ें:यूपी : प्रयागराज में यात्री ट्रेन के इंजन में लगी आग, मची अफरा-तफरी

लोगों ने दी कोरोना को मात

मंगलवार को जहां एक दिन में 1,598 संक्रमित मिले. वहीं उससे ज्यादा 1,626 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए हैं. जिसमें से 61 लोगों ने अलग-अलग अस्पतालों में रहकर बेहतर इलाज की वजह से महामारी को हराया. वहीं 1,565 लोगों ने घर में आइसोलेशन में रहकर कोरानो से जंग जीती. जिले में 13 हजार 686 लोगों की कोविड टेस्ट की गयी है, और 1,598 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details