प्रयागराज: जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या भले ही कम हो रही हो. लेकिन महामारी से मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को संक्रमितों के मिलने की संख्या घटकर 1,598 हो गयी. लेकिन कोरोना से एक दिन में अब तक की सबसे ज्यादा 18 लोगों की मौत मंगलवार को हुई.
17 अप्रैल को आए थे सबसे ज्यादा मामले
प्रयागराज में बीते 17 अप्रैल को सबसे ज्यादा 2,436 संक्रमित मिले थे. इसके बाद से लगातार संक्रमितों के मिलने की संख्या में कमी दर्ज की गयी. 26 अप्रैल को ये संख्या घटते हुये 1,598 तक पहुंच गयी. लगातार कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या में आयी कमी से लोगों को थोड़ी राहत जरुर मिली, लेकिन मंगलवार को संक्रमितों की घटती संख्या के बीच मौतों के आंकड़े ने सभी को चिंता में डाल दिया है. मंगलवार के दिन 18 लोगों की 24 घंटे के भीतर इलाज के दौरान मौत हो गयी. ये अब तक की सबसे ज्यादा संक्रमितों की एक दिन में होने वाली मौत है.