उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में लाइसेंसी पिस्टल से ठेकेदार ने गोली मारकर की खुदकुशी - prayagraj

प्रयागराज के अल्लापुर में रहने वाले एक ठेकेदार को रात में अपने घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई. जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची जॉर्ज टाउन थाना पुलिस ने घायल अवस्था में ठेकेदार को एसआरएन अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

गोली मारकर की खुदकुशी
गोली मारकर की खुदकुशी

By

Published : Nov 11, 2021, 7:00 AM IST

प्रयागराज:प्रयागराज के जॉर्ज टाउन थाना के अंतर्गत अल्लापुर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक ठेकेदार को रात में घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में उसे गोली लग गई. आनन फानन में जब परिजन उसे एसआरएन अस्पताल लेकर पहुंचे तो पड़ताल के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक मृतक 38 वर्षीय राहुल सिंह मूलतः प्रयागराज यमुनापार के पिपरहिया, बहियारी खुर्द मेजा के रहने वाले थे और ठेकेदारी करते थे. पांच वर्ष पहले उनकी शादी हुई थी और दो बेटियां भी हैं. राहुल सिंह का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और 15 दिन पहले ही अल्लापुर में साकेत हॉस्पिटल के पास किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे.

ठेकेदार ने गोली मारकर की खुदकुशी

एसपी सिटी के मुताबिक तीन दिनों से घर से बाहर नहीं निकल रहे थे और शराब भी पी रहे थे. बुधवार शाम को भी उन्होंने शराब पी रखी थी और फोन पर अपनी मामी से बात कर रहे थे. जिसके बाद अचानक उत्तेजना में आकर उन्होंने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली.

यह भी पढ़ें- धूमधाम से होगी अयोध्या की 14 कोसी परिक्रमा, राम नगरी आने के लिए डीएम ने श्रद्धालुओं से की अपील

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया घटना के वक्त राहुल सिंह की पत्नी और उनका साला घर में मौजूद था. जार्जटाउन थाना पुलिस इस मामले में परिजनों से पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है. जार्जटाउन थाना पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details