प्रयागराज: आयरन लेडी के नाम से विख्यात पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के पति फिरोज जहांगीर गांधी की आज यानी 12 सितंबर को जयंती है. जिले के मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान में फिरोज की कब्र पर कांग्रेसियों ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली. इस अवसर पर कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर पारसी कब्रगाह की उपेक्षा का आरोप भी लगाया और कब्र के पास ही धरने पर बैठ गए.
फिरोज गांधी की जयंती पर कब्र के पास कांग्रेसियों ने दिया धरना - कांग्रेस प्रयागराज
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति फिरोज गांधी की जयंती पर प्रयागराज जिले में कांग्रेसियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जिले के मंफोर्डगंज स्थित पारसी कब्रिस्तान, जहां फिरोज गांधी की कब्र है. वहां कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए धरना दिया.
धरने पर बैठे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस पार्टी की प्रतिनिधित्व वाली केंद्र सरकार के द्वारा इस कब्रगाह के सुंदरीकरण व साफ-सफाई के लिए पैसा भेजा गया था, लेकिन इसके सुंदरीकरण और रख-रखाव पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया. इसके चलते आज महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की कब्र उपेक्षा का शिकार है, जिसको लेकर प्रदेश सरकार के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं . ऐसे में हमारी मांग है कि इस महान शख्सियत की कब्र के पास सुंदरीकरण और साफ-सफाई का कार्य कराया जाए.