उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज पहुंची सुप्रिया श्रीनेत, कहा- CAA अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत पहुंचीं. इस दौरान सीएए और एनआरसी को लेकर भाजपा पर जमकर जुबानी प्रहार किया.

etv bharat
मीडिया से बात करतीं सुप्रिया श्रीनेत.

By

Published : Dec 28, 2019, 9:50 AM IST

प्रयागराज:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रयागराज पहुंची. इस दौरान सुप्रिया ने पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम पूरी तरह से असंवैधानिक है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के यह कानून बनाया है. लोगों का ध्यान अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी से भटका रहे, इसके लिए सरकार ने यह कदम उठाया है.

मीडिया से बात करतीं सुप्रिया श्रीनेत.
  • सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि आज पूरे देश में अजीब सा भय का माहौल है.
  • नागरिकता को लेकर लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं.
  • इसको लेकर आशंकाएं हैं और लोग डरे हुए हैं.
  • सरकार कुछ और कहती है और मंत्रालय के दस्तावेज कुछ और बोलते हैं.
  • इन्हीं सब कारणों से कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है.
  • पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा रखी गई है और इंटरनेट भी बंद कर दिए गए हैं.
  • उत्तर प्रदेश में पुलिस बर्बरता पर उतारू है.

ये भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची प्रियंका गांधी, हुआ जोरदार स्वागत


सीएए और एनआरसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में देश में सर्वाधिक मौतें उत्तर प्रदेश में हुई हैं. भाजपा शासित प्रदेशों में सिर्फ हिंसा हो रही है. अन्य पार्टियों की जहां पर सरकारें हैं. वहां पर हिंसा की खबरें नहीं है. कांग्रेस पार्टी के द्वारा महाराष्ट्र में भी विरोध किया गया, लेकिन वहां पर हिंसा जैसी कोई खबर नहीं आई.
-सुप्रिया श्रीनेत, प्रवक्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details