प्रयागराज में ईटीवी संवाददाता से बात करते कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी. प्रयागराज : कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी लोकसभा चुनाव 2024 में गठबंधन को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में एक नया समीकरण और गठबंधन सामने आएगा, जिसमें सपा और बसपा के साथ ही आरएलडी और पीस पार्टी भी शामिल होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में 20 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
प्रयागराज संगम नगरी पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि आने वाले समय में यूपी में जो नया गठबंधन बनेगा, वह सभी को चौकाएंगा. कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव में नए कलेवर और तेवर के साथ मैदान में उतरेगी. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने दावा किया है कि इस बार अमेठी में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी. भारतीय जनता पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा.
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने चुनौती भी दी. कहा कि राहुल गांधी ही अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी अमेठी में जीतकर दिखाए. भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस पार्टी में नई जान आई है. आगामी दिनों में भारत जोड़ो यात्रा जैसी एक यात्रा यूपी के गाजीपुर से गाजियाबाद तक कांग्रेस पार्टी आयोजित करेगी, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को केंद्र से हटाने के लिए कांग्रेस पार्टी यूपी की जनता से सीधे तौर पर रूबरू होगी.
वहीं यूपी में श्रीरामचरित मानस को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सवाल खड़ा करने पर इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी धर्म ग्रंथ के खिलाफ नहीं है. कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ने के लिए निकली है. कांग्रेस पार्टी जाति और धर्म की राजनीति नहीं करती है. राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और संप्रदाय को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है. ऐसी बयानबाजी से कांग्रेस पार्टी का कोई वास्ता नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस ने बताया है कि वह सबसे अलग राजनीति करना चाहती है. सभी को जोड़ने से ही देश आगे बढ़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः कुशीनगर में Honor Killing, परिवार वालों की निशानदेही पर बोरे में मिला युवती शव