प्रयागराज: लखीमपुर (lakhimpur kheri kand) में रविवार को हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बवाल के बाद विपक्षी नेता किसानों के बीच पहुंचने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं. हालांकि, सरकार के आदेश के बाद कई शीर्ष विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया गया है. इन सबके बीच लखीमपुर जाने के लिए कांग्रेसियों ने अजीबो-गरीब पैंतरा चलाया. प्रयागराज में कांग्रेसी नेता हसीब अहमद ने खुद दूल्हे का वेश धारण किया और कार्यकर्ताओं को साफा पहनाकर बराती बना दिया. ताकि, वे पुलिस को चकमा देकर लखीमपुर खीरी किसानों के बीच पहुंच सकें. बहरहाल, पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
लखीमपुर बवाल (Lakhimpur ruckus) के बाद सोमवार को पूरे प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर धरने प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रयागराज में सुबह से ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) समेत अन्य नेताओं को हिरासत में लेने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी प्रदर्शन कर रही है. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई. वहीं, दूल्हा बने कांग्रेसी नेता हसीब अहमद से कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया जिस तरीके से प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया गया है. वह बहुत ही निंदनीय है. हसीब अहमद ने कहा प्रियंका गांधी की आवाज को आगे बढ़ाने के लिए हमने खुद दूल्हे की पोशाक धारण की और कार्यकर्ताओं को बाराती बनाकर खीरी में किसानों का समर्थन करने जा रहे थे.
हालांकि, दूल्हा बनके लखीमपुर जाने का सपना कांग्रेसी नेता का धरा रह गया. पुलिस के आला अधिकारियों ने सूचना मिलते ही प्रयागराज से ही कुछ दूरी लगी बैरिकेडिंग के पास कांग्रेसी दूल्हे और बराती कार्यकर्ताओं को रोक लिया. उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद कांग्रेसी नेता ने एक वीडियो जारी किया.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर कांड के बीच PM मोदी का लखनऊ दौरा कल, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अफसरों के फूले हाथ-पैर