प्रयागराज: माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के द्वारा स्वीकृत हुए 40 हजार पदों को समाप्त किए जाने को लेकर सोमवार को विशाल धरना प्रदर्शन और मार्च निकाला गया. यह प्रदर्शन और मार्च प्रतियोगी छात्रों ने निकाला. धरना प्रदर्शन कर रहे प्रतियोगी छात्र-छात्राओं की मांग है कि सृजित पद पर वैकेंसी निकाली जाए और उसमें भर्तियां की जाए. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड उच्चतर शिक्षा आयोग में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती ना होने से प्रतियोगी छात्र परेशान हैं.
प्रयागराज: प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने 40 हजार पदों के लिए दिया धरना - competitive students protest
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में प्रतियोगी छात्रों ने विशाल धरना प्रदर्शन किया और मार्च निकाला. छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
किया गया विशाल धरना प्रदर्शन.
किया गया विशाल धरना प्रदर्शन
- 1 माह पूर्व माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में माध्यमिक विद्यालयों के लिए भर्ती होने वाले 40000 पदों की स्वीकृति दी गई थी.
- सरकार द्वारा अचानक इन पदों को समाप्त कर दिए जाने से छात्रों में मायूसी छा गई.
- दोबारा भर्ती को लेकर सोमवार को छात्रों ने बालसन चौराहे पर स्थित नेहरू प्रतिमा के पास विशाल धरना प्रदर्शन किया.
- इस दौरान छात्रों ने पैदल मार्च निकालकर जिला कलेक्ट्रेट पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.