उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज में बोले सीएम योगी, 'आस्था और अर्थव्यवस्था को जोड़ने के लिए है गंगा यात्रा'

यूपी के प्रयागराज जिले में गंगा यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आस्था और अर्थव्यवस्था को जोड़ने के लिए गंगा यात्रा की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि भारत देश की आस्था को अगर देखना है तो गंगा यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब के माध्यम से देखा जा सकता है.

cm yogi addresses public meeting after ganga yatra reaches prayagraj
प्रयागराज जिले में गंगा यात्रा के पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया.

By

Published : Jan 29, 2020, 11:44 PM IST

प्रयागराज: सीएम योगी ने गंगा यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगा यात्रा देश की आस्था और अर्थव्यवस्था को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है. गंगा यात्रा को लेकर जिस तरह जनता का समर्थन मिल रहा है, यह मैं भी नहीं जानता था.

जनसभा को संबोधित करते सीएम.

गंगा यात्रा को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन
सीएम योगी ने कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से गंगा यात्रा को देख रहा हूं. मैंने यह देखा कि रास्ते-रास्ते में हजारों की संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर भारत देश की आस्था को देखना है तो गंगा यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब के माध्यम से देखा जा सकता है. मैं सचमुच इस आस्था को कोटि-कोटि नमन करता हूं.

निर्मल हुई मां गंगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा की स्वच्छता लगातार बेहतर हो रही है. एक समय था जब मां गंगे की धारा में स्वच्छता नहीं दिखाई देती थी, लेकिन आज गंगा मईया स्वच्छता और निर्मलता के साथ बह रहीं हैं.

2019 का कुम्भ बना दुनिया का यूनिक इवेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में महाकुम्भ का आयोजन किया गया था और भाजपा सरकार ने 2019 में कुम्भ का आयोजन किया. भाजपा सरकार ने शासन, प्रशासन और प्रयागराज की जनता के सहयोग से इस कुम्भ को दुनिया का सबसे यूनिक इवेंट बनाने का काम किया.

कुम्भ बना उदाहरण
सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह से 2019 के कुम्भ का शांतिपूर्वक समापन कराया गया है, उससे आज अगर विश्व स्तर पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, भीड़ नियंत्रण और भव्यता की कहीं बात होती है तो प्रयागराज कुम्भ का उदाहरण दिया जाता है और यह सब मां गंगे की कृपा से ही संभव हो पाया था.

उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुम्भ में 25 करोड़ श्रद्धालुओं को डुबकी लगवाकर पुण्य का भागीदार बनाया था. इस बड़े आयोजन के प्रेणना स्रोत रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नमामी गंगे की परियोजना भी सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रही है.

ये भी पढ़ें:प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संतों से मिलकर की राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details