प्रयागराज: सीएम योगी ने गंगा यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गंगा यात्रा देश की आस्था और अर्थव्यवस्था को जोड़ने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है. गंगा यात्रा को लेकर जिस तरह जनता का समर्थन मिल रहा है, यह मैं भी नहीं जानता था.
गंगा यात्रा को मिल रहा अभूतपूर्व समर्थन
सीएम योगी ने कहा कि मैं पिछले तीन दिनों से गंगा यात्रा को देख रहा हूं. मैंने यह देखा कि रास्ते-रास्ते में हजारों की संख्या में लोगों का समर्थन मिल रहा है. अगर भारत देश की आस्था को देखना है तो गंगा यात्रा में उमड़ रहे जनसैलाब के माध्यम से देखा जा सकता है. मैं सचमुच इस आस्था को कोटि-कोटि नमन करता हूं.
निर्मल हुई मां गंगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा की स्वच्छता लगातार बेहतर हो रही है. एक समय था जब मां गंगे की धारा में स्वच्छता नहीं दिखाई देती थी, लेकिन आज गंगा मईया स्वच्छता और निर्मलता के साथ बह रहीं हैं.
2019 का कुम्भ बना दुनिया का यूनिक इवेंट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2013 में महाकुम्भ का आयोजन किया गया था और भाजपा सरकार ने 2019 में कुम्भ का आयोजन किया. भाजपा सरकार ने शासन, प्रशासन और प्रयागराज की जनता के सहयोग से इस कुम्भ को दुनिया का सबसे यूनिक इवेंट बनाने का काम किया.