प्रयागराज:प्रयागराज के भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के खिलाफ बिजली विभाग के अधिकारी के साथ मारपीट करने और धमकाने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. जार्ज टाउन पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच की शुरू कर दी है. वहीं, भाजपा एमएलसी ने भी बिजली विभाग के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उक्त मामले के प्रकाश में आने के बाद भाजपा एमएलसी ने एक वीडियो जारी कर बिजली विभाग के अफसर पर भ्रष्टाचार और जनता की सुनवाई न करने का आरोप लगाया है. आगे उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के दफ्तर में जाने पर अधिकारी अक्सर जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में वो इस मामले की शिकायत सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी करेंगे. बहरहाल मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला जार्ज टाउन थाना क्षेत्र का है, जहां बीते शुक्रवार की शाम को भाजपा एमएलसी सुरेंद्र चौधरी कुछ लोगों के साथ बिजली विभाग के दफ्तर में गए थे. जहां एमएलसी और बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल के बीच कहासुनी के बाद विवाद हुआ था. अधिशासी अभियंता मनोज अग्रवाल की ओर से दर्ज शिकायत में इस बात का उल्लेख किया गया है कि बिल न कम करने की सूरत में भाजपा एमएलसी ने उनसे मारपीट की और उन्हें धमकी दी. जिस पर पुलिस ने एमएलसी समेत 6 नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जबकि वहीं दूसरी तरफ से सत्ताधारी दल के एमएलसी ने भी बिजली विभाग के अधिकारी पर भ्रष्टाचार और जातिसूचक अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया हैं.
इसे भी पढ़ें - CBI लॉकर से माल गायब होने का मामलाः मैनेजर सहित चार आरोपी गिरफ्तार