प्रयागराज: महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद का शहादत दिवस गुरुवार को पूरे देश ने बड़े ही जोश और जज्बे के साथ मनाया. हर कोई चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पास पहुंचकर उनकी वीरता को याद किया. इस मौके पर ईटीवी भारत ने चंद्रशेखर आजाद के बारे में कुलभास्कर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर श्री बल्लभ से खास बातचीत की.
'अंग्रेजी हुकूमत के सामने नहीं टेके घुटने'
श्री बल्लभ ने बताया कि आजाद ऐसे क्रांतिकारी थे, जो कभी भी अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने नहीं टेके. बल्कि अंग्रेजी शासन के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहे. 13 साल की उम्र से ही देशवासियों की सुरक्षा के लिए वह क्रांतिकारी बन गए. भारत से अंग्रेजी हुकूमत को हटाने के लिए उन्होंने कई बड़े आंदोलनों में हिस्सा लिया और अपनी आवाज बुलंद की.
'आजाद को गिरफ्तार करने में असफल रही थी ब्रिटिश सरकार'
पूर्व प्रोफेसर श्री बल्लभ ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आवाज उठाने के साथ ही 'सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है' गीत गाकर आंदोलन में जोश भरा करते थे. काकोरी कांड हो, ट्रेन लूटने की बात हो यह फिर मुंबई थाने में बम विस्फोट हो. ऐसी तमाम घटनाओं में आजाद नेतृत्व किया करते थे. आजाद अपने क्रांतिकारी जीवन में 12 से अधिक आंदोलनों में हिस्सा लिया, लेकिन ब्रिटिश हुकूमत उन्हें गिरफ्तार करने में असफल रही.