प्रयागराज:पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 52वीं पुण्यतिथि पर पूरा देश उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. प्रयागराज के बालसन चौराहे पर स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगी प्रतिमा पर आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जन सामान्य में उपस्थित होकर के उन्हें पुष्प चढ़ाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
प्रयागराज: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित - भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 52वीं पुण्यतिथि पर दीनदयाल उपाध्याय पार्क में लगी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. वहीं शहर के मेयर अभिलाषा गुप्ता सहित भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी मौजूद रहें.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय को दी गई श्रद्धांजलि.
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों पर चलकर के आज भारतीय जनता पार्टी एक बड़े राजनीतिक संगठन के रूप में जानी जा रही है. उनके द्वारा सोचे गए सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार पूरा कर रही है. इस अवसर पर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया. शहर के मेयर अभिलाषा गुप्ता सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे.