प्रयागराजः प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मंच पर बैठे भाजपा नेताओं को जिले के एक अफसर ने भीड़ बढ़ने का हवाला देते हुए कुर्सियों से उठाकर मंच से नीचे कर दिया था, जिसके बाद भाजपा नेता आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे उतरकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन के अफसरों पर गुस्सा दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा नेताओं की नाराजगी देखने के बाद जिले के सभी आलाधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पीछे कुर्सी लगवाकर बैठ गए.
मंच से नीचे उतारने पर भाजपा कार्यकर्ता हुए आक्रोशित
प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी एवं सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी जानी थी. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को पहुंचना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मंच पर भाजपा के नेता कुर्सियों पर बैठ चुके थे. जिसके बाद एक अफसर ने जाकर मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नीचे उतार दिया, जिसके बाद भाजपा नेताओं का अपमान होता देख नीचे बैठे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पहुंचकर अफसरों को फटकारते हुए भाजपा नेताओं को समझाया और फिर से ले जाकर मंच पर सभी को बैठाया.
हंगामा देख पीछे बैठ गए अफसर
भाजपा नेताओं का गुस्सा देखकर कार्यक्रम के आयोजन में जुटे अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे. अफसरों ने आनन-फानन में दूसरी कुर्सियां मंगवाकर मंच पर पीछे की तरफ रखवायी. इसके बाद प्रयागराज के कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी अफसर कार्यक्रम के दौरान पीछे वाली कुर्सियों पर ही बैठे रहे. मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद से पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मंच पर पीछे वाली लाइन में ही बैठे नजर आये.