प्रयागराज: गुजरात के बहुचर्चित बिलकीस बानो केस के दोषियों को छोड़ने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट से रोक लगने के बाद कांग्रेस पार्टी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि गुजरात सरकार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर दोषियों को छोड़ा था. जबकि गुजरात सरकार को बिलकिस बानो केस के दोषियों को छोड़ने का कोई अधिकार नहीं था.
क्योंकि मुकदमे का ट्रायल महाराष्ट्र में हुआ था. महाराष्ट्र सरकार को ही मामले में फैसला लेने का अधिकार था. लेकिन, गुजरात की भाजपा सरकार ने अपने पद का दुरुपयोग करके दोषियों को छोड़ने का काम किया. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गुजरात सरकार के फैसले को गलत करार दिया है. प्रमोद तिवारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला गुजरात सरकार के मुंह पर तमाचा है. बिलकिस बानो के साथ जो हुआ था, वह मानवता के लिए शर्मसार करने वाली घटना थी.