उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रयागराज से 2022 विधानसभा चुनाव का पहला प्रत्याशी घोषित, किस पार्टी से जानें - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की प्रतापपुर विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी (Bahujan-Samaj-Party)ने अपना पहला प्रत्याशी घोषित किया है. बसपा ने यहां से अहमद अंसारी को विधानसभा 2022 के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.

बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ
प्रयागराज से 2022 विधानसभा चुनाव का पहला प्रत्याशी घोषित

By

Published : Jul 29, 2021, 8:10 PM IST

प्रयागराज: बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को प्रतापपुर से पहला प्रत्याशी घोषित कर खाता खोला है. बहुजन समाज पार्टी से राज्य सभा सांसद अशोक सिद्धार्थ ने प्रतापपुर में चल रहे कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की है. अशोक सिद्धार्थ ने कहा है कि जिस तरह से प्रतापपुर में पहला प्रत्याशी घोषित हुआ है, उसी तरह 2022 में प्रतापपुर सीट जीतकर सरकार बनेगी.

बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ
प्रतापपुर बाजार में गुरुवार को बसपा का पहले कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ. इसमें बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे. पहले अशोक सिद्धार्थ ने प्रत्याशी अहमद अंसारी के नाम की घोषणा की. इसके बाद कहा कि प्रतापपुर के पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में जनसैलाब देखकर यह साबित हो रहा है कि यहां की जनता चाह रही है कि 2022 का चुनाव आए और प्रतापपुर सीट से बसपा के प्रत्याशी को जिताकर विधानसभा में पहुंचाएं.प्रतापपुर सीट से बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे मुस्तफा सिद्दीकी ने इस सीट से जीत हासिल की थी. उसके बाद पार्टी से बगावत के बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी जॉइन कर लिया. इनके बारे में सवाल पूछे जाने पर अशोक सिद्धार्थ ने कहा कि बागियों की हमारे पार्टी में कोई जगह नहीं है. सरकार आने पर उनकी जमानत जब्त कर ली जाएगी. प्रयागराज में अभी तक भाजपा सपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है, लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर जीत का दावा किया है. इतना ही नहीं बहुजन समाज पार्टी ने ब्राह्मण कार्यकर्ता सम्मेलन भी हर जहां आयोजित कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details